car-accident
file photo

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के धारचूला में बृहस्पतिवार को कालिका-खुम्ती रोड पर एक ऑल्टो कार के अचानक दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई जा गिरी। इस हादसे में दो किशोर, एक सेना के जवान सहित चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में मारे गए सभी लोग एक ही गांव बजानी के रहने वाले थे और नजदीकी बाजार में खरीदारी करने आ रहे थे। हादसे की खबर सुनते ही बजानी गांव में मातम पसर गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार दोपहर करीब 3 बजे तहसील धारचूला से करीब 2 किलोमीटर आगे कालिका-खुम्ती मार्ग पर जूनियर हाईस्कूल के पास अल्टो कार अचानक अनियंत्रित होकर करीब ढाई सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। राहत-बचाव दल ने ग्रामीणों की मदद से शवों व घायल को बाहर निकाला। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल 14 वर्षीय बालक ने धारचूला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतकों में से एक भारतीय सेना का जवान भी था। जो छुट्टी में घर आया था। हादसे में मारे गए किशोरों में से एक कक्षा 9 का छात्र था जबकि दूसरा लोहाघाट पाॅलिटेक्निक का छात्र था। वहीं गोरखा रेजीमेंट के जवान केशव दत्त भट्ट की यूनिट लद्दाख में तैनात थी। जो छुट्टी लेकर गाँव आये थे।

यह भी पढ़ें:

जम्मू बस स्टैंड पर ग्रेनेड फेंकने वाला गिरफ्तार, धमाके में 1 की मौत तथा 32 घायल