रविवार को Indian Institutes of Technology लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा, JEE Advanced 2018 के नतीजे घोषित किये गए। जिसमे रुड़की जोन से परीक्षा देने वाले पंचकूला के प्रणव गोयल ने 360 में से 337 अंक हासिल कर देश में पहला स्थान हासिल किया है। दूसरे स्थान पर कोटा के साहिल जैन और तीसरे स्थान पर दिल्ली के कैलाश गुप्ता रहे। लड़कियों में कोटा की मीनल पारेख ने सबसे ज्यादा 318 अंक प्राप्त किए।

इस साल 20 मई को आयोजित JEE की इस परीक्षा में 1.55 लाख अभ्यार्थी बैठे थे, जिनमें से 18,138 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। सीटों के आवंटन की प्रक्रिया 15 जनू से शुरू की जाएगी। इस साल पहली बार जेईई एडवांस की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की गई। आईआईटी में प्रवेश के लिए कैंडिडेट को दो चरणों से गुजरना होता है। पहले सीबीएसई संयुक्त प्रवेश बोर्ड (जेएबी) आयोजित कराती है, उसे क्लियर करना होता है। इस साल आईआईटी कानपुर ने 20 मई को IIT JEE advanced 2018 की परीक्षा आयोजित कराई थी।

पटना के “सुपर 30” ने फिर लहराया परचम, IIT प्रवेश परीक्षा में 30 मे से 26 छात्र सफल

IIT प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए विख्यात पटना के आनन्द कुमार के सुपर 30 संस्थान ने इस वर्ष आईआईटी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) में एकबार फिर परचम लहराया है। इस वर्ष इस संस्थान के 30 मे से 26 बच्चों ने इस परीक्षा में सफलता पाई है। रविवार को IITJEE advanced परिणाम घोषित होने के बाद सुपर 30 के संस्थापक और गणितज्ञ आनंद कुमार ने कहा है कि अब सुपर 30 का आकार और भी बड़ा किया जाएगा। नतीजों के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आनंद कुमार ने कहा कि यह बच्चों की निरंतर मेहनत का नतीजा है कि उन्होंने आईआईटी प्रवेश में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा, ‘सफल छात्रों में शामिल बच्चे समाज के उस अंतिम पायदन पर खड़े थे जहां विकास और चमक-दमक की पहुंच नहीं है। घोर अभाव और पिछड़ेपन में रहे इन बच्चों की सफलता बेहद महत्वपूर्ण और रोमांचित करने वाली है।’ उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब सुपर 30 के आकार को बड़ा किया जाए। आनंद कुमार ने कहा, ‘देश के अलग-अलग हिस्सों में इसके लिए जल्दी ही एक जांच परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसकी जानकारी वेबसाइट पर दी जाएगी।’ उल्लेखनीय है कि सुपर 30 पिछले 16 वर्षों से बच्चों को आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने में जुटा है। अब तक इस संस्थान से 400 से ज्यादा छात्रों ने आईआईटी प्रवेश परीक्षा में सफलता पाई है। सुपर 30 संस्थान गरीब परिवारों के 30 बच्चों का चयन करता है और उन्हें कोचिंग, भोजन और रहने की मुफ्त सुविधा देता है, ताकि वे अपना ध्यान केवल IIT प्रवेश परीक्षा में सफल होने पर केंद्रित कर सकें। इस कार्य में आनंद कुमार का पूरा परिवार उनका साथ देता है। उनकी मां स्वयं घर में सभी 30 बच्चों के लिए खाना बनाती हैं, आनन्द के साथ उनके भाई प्रणव भी बच्चों को आईआईटी की तैयारी करवाते हैं। इस कार्य के लिए वे किसी प्रकार का अनुदान नहीं लेते हैं। उनका कहना है कि कई बड़े उद्योगपतियों के दान को भी उन्होंने ठुकराया है। आनंद कुमार और उनका सुपर 30 संस्थान देश-विदेश में ख्याति प्राप्त कर चुका है। निर्माता विकाश बहल उनके ऊपर एक हिन्दी फिल्म ‘सुपर 30’ पर बना रहे हैं, जिसमें अभिनेता ऋतिक रोशन गणितज्ञ और संस्थान के संस्थापक आनंद की भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म 25 जनवरी 2019 को रिलीज होगी।