नई दिल्ली: बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद से ही बौखलाया पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा पर लगातार कुछ न कुछ हरकत जारी है. ताजा सूचना के मुताबिक मंगलवार रात को जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में LOC के नजदीक पाकिस्तानी वायु सेना के दो लड़ाकू विमानों को देखा गया। इसके बाद भारतीय वायु सेना और रडार सिस्टम हाई अलर्ट पर है।
भारतीय वायु रक्षा रडार ने दोनों सुपरसोनिक विमानों को डिटेक्ट किया। भारतीय वायु रक्षा रडारों ने पाया कि दो पाकिस्तानी वायु सेना के जेट विमान पुंछ सेक्टर में LOC पर थे। क्षेत्र में कल रात को सुनाई देने वाली तेज आवाजें सोनिक बूम के कारण थीं। ये एलओसी से सिर्फ 10 किलोमीटर की दूरी पर थे। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान लगातार अपने ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा के हालात की जानकारी लेने की नाकाम कोशिश करता आ रहा है। ऐसे कई पाक ड्रोनों को भारतीय सुरक्षाबलों ने मार गिराया है।
Pak jets went supersonic while flying over PoK last night, Indian air defence systems on alert
Read @ANI Story | https://t.co/hPq74AIm1L pic.twitter.com/CBk4Fsa3dq
— ANI Digital (@ani_digital) March 13, 2019
यह भी पढ़ें:
उत्तराखंड से बड़ी खबर: भाजपा के बड़े नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे होंगे कांग्रेस में शामिल!