loc-ceasefire-india-army

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के रावलकोट सेक्टर से सटे एलओसी पर भारतीय सेना ने सीजफायर का उल्लंघन कर रहे पाकिस्तानी फ़ौज को करारा जवाब दिया है। पाकिस्तान का कहना है कि भारतीय सेना ने हमारे 3 सैनिकों को मार गिराया है। जबकि सूत्रों के अनुसार भारतीय सेना का दावा है कि भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान में हुई मौतों का आंकड़ा इससे अधिक है। पाकिस्तान इसे कम करके बता रहा है।

बता दें पुलवामा हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा एलओसी पार बालाकोट में आतंकियों के ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद से बौखलाया हुआ पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन करते हुए फायरिंग कर रहा है। सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई भारी गोलाबारी में बीएसएफ के एक इंस्पेक्टर शहीद हो गए। जबकि पांच साल की बच्ची सहित दो आम नागरिकों की मौत हो गई थी। इसी का जवाब देते हुए आज भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब दिया है।


यह भी पढ़ें:

पुलवामा में CRPF जवानों की पोस्ट पर ग्रेनेड से हमला, एक जवान घायल