Indian Peoples Forum UAE

यूएई: किंडरगार्टन से प्रोफेसर पद तक विभिन्न शिक्षकों के साथ ही कई योग गुरुओं को प्रमाण पत्र एवं पुष्प भेंट के साथ गत 16 सितंबर को आईपीएफ द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। अशारिज क्षेत्र के एक क्लब हाउस में हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत आईपीएफ अल ऐन चैप्टर के अध्यक्ष जयेश कुमार मसंद के स्वागत भाषण से हुई एवं करीब 70 प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह से शिरकत की।Indian Peoples Forum celebrated Teachers Day

भवंस अल साद इंडियन स्कूल की प्रिंसिपल डॉ भावना गुप्ता कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं। वहीं संचालन सविता जी ने किया। गैर लाभकारी संगठन आईपीएफ अल ऐन में भारतीय समुदाय के लिए सांस्कृतिक उत्सव, शैक्षणिक कार्यशालाएं एवं सामुदायिक भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य के प्रति प्रतिबद्ध है। किसी कार्यक्रम का हासिल उसके निहित उद्देश्य एवं प्रतिभागियों के उत्साह दोनों से परखा जाता है। शिक्षकों एवं योग गुरुओं के समाज में महत्वपूर्ण योगदान को स्वीकारते हुए उन्हें सम्मानित करने के विचार को सफल बनाने में नन्हे बच्चों ने अपने जीवन में टीचर्स के महत्व को रेखांकित किया।

कार्यक्रम जहां समुदाय के लोगों के लिए भी आपसी मेल मिलाप का बेहतरीन अवसर लेकर आया वहीं आईपीएफ महिला विंग की घोषणा उपस्थित महिलाओं के बीच उत्साह का विषय रही। पुरुषों, महिलाओं एवं बच्चों सभी के लिए म्यूजिकल चेयर्स गेम ने मुस्कान बिखेरने का काम किया। एनएमसी हॉस्पिटल, अल ऐन की ओर से हर श्रेणी के विजेताओं को उपहार वितरण किया गया।

कार्यकारी समिति से जुड़े डॉ धवल, डॉ नीलकमल, डॉ सुनील, डॉ शिरीष, तुलसीदास जी, अंजनी कुमार जी, सुब्रमण्यम जी, सुरेश राज जी, प्रवीण जी, रोहित जी, चंद्रा जी एवं नरेंद्र जी की उपस्थिति ने कार्यक्रम को ख़ास बनाया।