yamuna plot scheme 2023

Yamuna Authority Residential Plot Scheme 2023: गौतमबुद्ध नगर के जेवर क्षेत्र में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की आवासीय भूखण्डों की स्कीम (YEIDA RPS-07/2023) में इस बार रिकार्ड एक लाख 40 हजार से अधिक लोगों ने आवेदन किया है। यमुना प्राधिकरण की ओर से आज इस योजना में आवेदन करने वालों का आंकड़ा जारी किया गया है। जिसके मुताबिक प्राधिकरण की योजना को पहली बार इतनी सफलता मिली है। यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की आवासीय भूखंडों की स्कीम YEIDA RPS-07/2023 में कुल 1,40,731 आवेदन मिले हैं। जिसमें पेमेंट प्लान पी-1 में 1,31,122, पेमेंट प्लान पी-2 में 2989 व पी-3 में 6620 आवेदन मिले हैं। प्राधिकरण सिर्फ पी-1 प्लान वाले आवेदकों के ही ड्रा में शामिल करेगा।

देखें किस साइज़ के प्लॉट के लिए आये कितने आवेदन

इस योजना के अंतर्गत 120 वर्गमीटर से लेकर 2000 वर्गमीटर तक के कुल 1,184 रेजिडेंशियल प्लॉट्स हैं। इस स्कीम में ऑनलाइन आवेदन 8 अगस्त से शुरू हो गए थे। पहले आवेदन की आखिरी तारीख यानी 01 सितम्बर 2023 रखी गयी थी। परन्तु बाद में प्राधिकरण ने इसे बढ़ाकर 4 सितंबर 2023 तक कर दिया था। प्राधिकरण द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक सबसे ज्यादा 59,983 आवेदन 200 वर्ग मीटर आकार के भूखण्डों के लिए आये हैं। उसके बाद 120 वर्गमीटर के लिए 33,721, 162 वर्गमीटर के लिए 22,593, 300 वर्गमीटर के लिए 18,576, 500 के लिए 3953, एक हजार के लिए 1212 तथा दो हजार वर्ग मीटर के लिए 693 लोगों ने आवेदन किया है। इस तरह कुल 1184 प्लॉट्स के सापेक्ष में कुल 1,40,731 लोगों ने आवेदन किया है। इस योजना का मैनुअल लकी ड्रा 18 अक्टूबर 2023 को होगा।

YEIDA PLOT SCHEME 2023: के मुख्य बिंदु

योजना का नाम: YEIDA RPS-07/2023 SCHEME

प्लॉट्स की संख्या: 1,184

प्लाट का साइज़: 120 वर्गमीटर के 194 प्लाट, 162 वर्गमीटर के 260 प्लाट , 200 वर्गमीटर के 466 प्लाट, 300 वर्गमीटर के 208, 500 वर्गमीटर के 24, 1000 वर्गमीटर के 13 तथा 2000 वर्गमीटर के 19 प्लाट।

Plot Size     Total Application

120               33721

162               22593

200               59983

300               18576

500               3953

1000             1212

2000             693

Grand Total         1,40,731

कब निकलेगा ड्रा

यमुना अथॉरिटी द्वारा 18 अक्टूबर 2023 को लकी ड्रॉ के माध्यम से अलॉटीज़ की घोषणा की जाएगी।

सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि बैंक से मिले आवेदनों की प्राधिकरण जांच कर रहा है। आवेदन पत्रों में त्रुटि पायेजाने पर सुधार का मौका दिया जाएगा। जो आवेदक ड्रा में शामिल नहीं होने चाहते हैं वे अपना पैसा वापस करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदनों की जांच के ड्रा में शामिल होने वालों की सूची प्राधिकरण की बेवसाइट पर लोड कर दी जाएगी।