Bharat Biotech Covaxine

COVID vaccine Covaxin : नए साल के दूसरे दिन कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर आई है। देश को पहली स्वदेशी कोरोना वैक्सीन को आपातकालीन परिस्थितियों में इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है। इससे पहले नए साल के पहले दिन यानी 01 जनवरी 2021 को ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्रेजेनेका की तरफ से विकसित कोविशील्ड को भारत में इमर्जेंसी इस्तेमाल की अनुमति दी जा चुकी है। कोविशील्ड का उत्पादन भी भारत की दवा निर्माता कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ही कर रही है।

कोविशील्ड के बाद अब भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (Covaxin) को भी मंजूरी मिल गई है। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) की कोविड-19 पर बनी विशेषज्ञों की समिति ने शनिवार को भारत बायोटेक द्वारा विकसित इस टीके को भी आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, कोरोना का टीका पहले चरण में तीन करोड़ लोगों को मुफ्त मिलेगा। इनमें एक करोड़ स्वास्थ्य कर्मी और दो करोड़ अग्रिम पंक्ति के कर्मचारी होंगे। प्राथमिकता के आधार पर बाकी के 27 करोड़ लोगों को जुलाई तक किस तरह से टीका लगाया जाएगा, इस प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इन लाभार्थियों में 50 वर्ष से अधिक आयु के लोग और पहले से किसी बीमारी से ग्रस्त इससे कम उम्र के लोग भी शामिल हैं।

Delhi में पहले फेज में 51 लाख लोगों को लगेगा टीका
देश को नए साल में कोरोना वैक्सीन का तोहफा मिला है। कोविशिल्ड और कोवैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी मिली है। वैक्सीनेशन को लेकर दिल्ली में तैयारियां जोरों-शोरों पर है। दिल्ली में पहले चरण में 51 लाख लोगों को टीका लगने वाला है. देश में कोरोना का रंग अब फीका होने वाला है। दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू होने वाला है।