International Yoga Day: योग ने महत्वपूर्ण वैश्विक रुचि जगाई है और लाखों लोगों को शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक कल्याण बढ़ाने के लिए प्रेरित किया है। 2015 से संयुक्त राष्ट्र ने प्रत्येक वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की आधिकारिक तारीख के रूप में नामित किया है। वर्तमान में, जागरूकता बढ़ाने और व्यक्तियों को योग गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। विभिन्न देशों के लगभग 9 मिलियन प्रवासियों की आबादी वाले संयुक्त अरब अमीरात ने भी संयुक्त राष्ट्र द्वारा इसके समर्थन के बाद योग को अपनाया है। सामाजिक संगठन आईपीएफ ने हाल ही में भारत के दूतावास, संयुक्त अरब अमीरात के सहयोग से संयुक्त अरब अमीरात के कई अमीरात में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया।

आईपीएफ अल ऐन चैप्टर, और इंडियन फ्रेंड्स कल्चरल एसोसिएशन (IFCA) 2018 से बड़े पैमाने पर , अल ऐन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की मेजबानी कर रहै है। यह आयोजन सभी राष्ट्रीयताओं के व्यक्तियों के लिए बिना किसी शुल्क के उपलब्ध है। कार्यक्रम के प्रायोजकों ने उदारतापूर्वक सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट, योगा मैट, जलपान और विभिन्न उपहार वाउचर और गुडी बैग प्रदान किए। इस कार्यक्रम में विभिन्न राष्ट्रीयताओं के लगभग 2000 लोगों ने भाग लिया और रात 10:30 बजे तक योग करते रहे।

आयोजकों ने सामाजिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति देने के लिए संयुक्त अरब अमीरात की सराहना की। इस कार्यक्रम में बीएपीएस हिंदू मंदिर के महामहिम पूज्य ब्रह्मविहारी स्वामी जी, प्रेम चंद जी ,प्रथम सचिव भारतीय दूतावास, आईपीएफ, संयुक्त अरब अमीरात के अध्यक्ष जितेंद्र वैद्य ,इस्लामिक धार्मिक नेता मौलवी एस.एम.बी.हुसैन मेकी, प्रेसिडेंट अबुधाबी जमाथुल उलमा सबाई, और प्रायोजकों सहित कई अन्य उल्लेखनीय हस्तियों जैसे सम्मानित व्यक्तियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप जलाकर की गई। अल साद और भवन्स पर्ल विजडम स्कूल  की गायन मंडली ने संयुक्त अरब अमीरात तथा भारत का राष्ट्रगान किया। इसके बाद मातृ समिति, बाल भारती, एमिटी क्लब, कृष्णा ग्रुप, तरंग डांस, प्राणा, स्टेप्स और बीट्स द्वारा योग नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस कार्यक्रम में अल ऐन में असाधारण नृत्य और योग क्षमताओं वाले कई व्यक्तियों ने प्रदर्शन किया।

अनुभवी योग प्रशिक्षक, अर्थात् सुडेबरा, सुस्मिती, सुतान्या, सुबृंदा, सुबाविशा, सुज्योत्सना, मोहन दास, सूरज चौहान और नवीन ने मंच पर समन्वित योग प्रदर्शनों का मार्गदर्शन करने की पेशकश की। जानकार योग प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में लगभग 90 मिनट तक चलने वाले योग सत्र आयोजित किए गए। प्राणायाम के अलावा चंद्र नमस्कार, हास्य योग और विभिन्न योग आसनों का अभ्यास किया गया। इस वर्ष कार्यक्रम का विषय “महिला सशक्तिकरण के लिए योग” था। सुसविता सहित विभिन्न पृष्ठभूमि की महिलाओं को मान्यता दी गई और उन्हें विशेष मान्यता दी गई। योग की विभिन्न श्रेणियों में प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम को कई कॉर्पोरेट संस्थाओं, व्यक्तियों, संगठनों और संघों से प्रायोजन प्राप्त हुआ। नवीन, सुसविता और डॉ. सोनिया ने मंच पर कार्यक्रमों की एंकरिंग की। यह कार्यक्रम  आईपीएफ, आईएफसीए, एमिटी क्लब, आईएससी, बंगाली समुदाय, फिलिपिनो समुदाय (फिलकॉम और यूएफसीएए), स्कूलों के छात्रों, और बवादी मॉल के कर्मचारियों जैसे विभिन्न सामाजिक संगठनों के स्वयंसेवकों की मदद से सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजकों में बुर्जील हॉस्पिटल, लुलु ग्रुप इंटरनेशनल, डाबर इंटरनेशनल, अल ऐन वॉटर और अल मराई ग्रुप शामिल थे। सह प्रायोजकों में इंटरनेशनल यूनिफॉर्म, हाई-टेक इंजीनियरिंग, स्काई लिंक जनरल कॉन्ट्रैक्टिंग, नायेल एंड बिन हरमल ग्रुप, डेलिशा फ्लेक्सा डेयरी, मेज़ान जनरल कॉन्ट्रैक्टिंग, अल शारजाह जनरल कॉन्ट्रैक्टिंग एस्टेबलिशमेंट, ल्यूसेंट ग्रुप ऑफ़ कंपनी, रिलाएबल टेक ट्रेड, अल मुधीश, बवादी मॉल, वेदर टेक, अल रीम फ़ाइबर ग्लास एंड जनरल कांट्रैक्टिंग कंपनी, रॉक एंड वाटर, मालाबार गोल्ड, केंज़ हार्डवेयर, ट्रू लाइन, बिन अली, ई फॉर इलैक्ट्रिकल, मॉर्डन क्लिनिक, स्टेप एंड बीट्स, लायंस इंफ़ोसिस, यूनिक रेस्टॉरेंट और एमिटी क्लब शामिल थे। समर्थन में ला डोल्से वीटा एवं वेज कॉर्नर थे।लूलू ग्रुप इंटरनेशनल, सफ़ीर मॉल, वेलकम ट्रेडिंग और वेलकम वर्ल्ड ट्रेडिंग ने योगा मैट प्रायोजित किये।, जबकि डाबर इंटरनेशनल, दुबई ने बड़े पैमाने पर गुडी बैग को प्रायोजित किया।

आयोजकों ने इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के समन्वय में उनके अमूल्य समर्थन के लिए आईपीएफ और आईएफसीए कार्यकारी टीम और सदस्यों, साथ ही उनके परिवारों के प्रति आभार व्यक्त किया। आईपीएफ अल ऐन ने  मई 2023 से अविरत चलता साप्ताहिक योगा (रविवार सुबह) जारी रखने की घोषणा की है, और व्यक्तियों को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया है। आईपीएफ अल ऐन चैप्टर के संयोजक जयेश मसंद, और आईएफसीए के सचिव प्रवीण ने क्रमशः स्वागत भाषण और धन्यवाद ज्ञापन दिया। उनके भाषणों का उद्देश्य प्रायोजकों, प्रतिभागियों, स्वयंसेवकों, साथ ही आईपीएफ और आईएफसीए के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करना था।