6th-round-voting-loksabha-elections 2019

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण में दिल्ली सहित 7 राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर रविवार को वोटिंग खत्म हो चुकी है। कुल मिलाकर छठे चरण में आज देश भर में 63.43% वोटिंग हुई। पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर छुटपुट हिंसा के बावजूद बंपर वोटिंग हुई. पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 80.35 % वोटिंग हुई जबकि सबसे कम 54.72% वोटिंग उत्तर प्रदेश में हुई. हरियाणा में 68.17%, दिल्ली में 59.74%, बिहार में 59.29%, झारखंड में 64.50% और मध्य प्रदेश में 64.55 % वोटिंग हुई।

इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव,  कांग्रेस नेता ज्योतारादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी,  डॉ. हर्षवर्धन सहित कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में बंद हो चुकी है. जिसका फैसला सीधे 23 मई को आएगा।

लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान ख़त्म: देखें यूपी/उत्तराखंड में कितने % वोटिंग हुई