evm-voting-machine

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण में देशभर के 20 राज्यों की कुल 91 लोकसभा सीटों के लिए मतदान आज शाम 6 बजे समाप्त हो गया है. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में पहले चरण के लिए 13 सीटों पर वोटिंग हुई. इनमें पश्चिम यूपी की 8 सीटों गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ,  कैराना, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और बिजनौर सीट पर शाम 6 बजे तक मतदान हुआ. जबकि उत्तराखंड की सभी 5 सीटों टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल (पौड़ी), अल्मोड़ा, नैनीताल-ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार सीट पर शहं 5 बजे तक मतदान हुआ है. कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर आमतौर पर मतदान शांतिपूर्ण रहा.

उत्तराखंड में कुल मिलाकर 57.85% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. टिहरी गढ़वाल सीट पर 54.38%, पौड़ी गढ़वाल सीट पर 49.89%, अल्मोड़ा सीट पर 48.78%, नैनीताल सीट पर 66.39% और हरिद्वार सीट पर सबसे अधिक 66.24% वोट पड़े.

उत्तर प्रदेश में कुल मिलाकर 62.70% वोटिंग हुई.

गौतमबुद्ध नगर में 62.70 %, गाजियाबाद में 57.60%, बागपत में 63.90%, मुज्जफरनगर में 66.66%, सहारनपुर में 70.68%, बिजनौर 65.40%, मेरठ में 63 %, कैराना में 62.10%.

गौतमबुद्ध नगर में 62.70 % वोटिंग हुई.

गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पांच विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिसमें जनपद गौतमबुद्धनगर की नोएडा, दादरी व जेवर तथा बुलंदशहर जनपद की सकिंद्राबाद व खुर्जा विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। इस बार जेवर विधानसभा में रिकॉर्ड तोड़ सबसे अधिक 68.4 प्रतिशत तथा सबसे कम नोएडा विधानसभा क्षेत्र में 53.6 फीसदी वोट पड़े। जिला प्रशासन से मिले आंकड़ों के मुताबिक शाम 6 बजे मतदान समाप्त होने के बाद गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट पर 62.7 प्रतिशत मतदान हुआ। विधानसभा वार बात करें तो नोएडा विधानसभा क्षेत्र में 53.6, दादरी में 63.6, जेवर में 68.4, खुर्जा में 64 तथा सकिंद्राबाद विधानसभा क्षेत्र में 62.5 प्रतिशत मतदान हुआ।

आंधप्रदेश : 66%, तेलंगाना : 60.57%, मेघालय : 62%, मणिपुर : 78.20%, लक्ष्यद्वीप: 65.9%, असम: 68%, अंडमान-निकोबार :70.67% पशिम बंगाल के कूचबिहार और अलीपुरद्वार सीटों पर सबसे अधिक 81% मतदान हुआ.

यह भी पढ़ें:

उत्तराखंड: वोटरों में दिखा गजब का उत्साह, 100 साल पार के कई बुजुर्गों ने किया मतदान