Mahalaxmi-Express-rescue-operation

मुम्बई: मानसून आते ही महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हर साल बारिश का कहर देखने को मिलता है. इस साल भी मुम्बई में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते मुंबई और आसपास के कई इलाकों में पानी भर गया है। भारी बारिश के कारण मुंबई में विमान और रेल सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हैं। कई जगहों पर रेलवे ट्रैक भी पानी में डूब गए हैं।

जलभराव के कारण महालक्ष्‍मी एक्‍सप्रेस बदलापुर और वांगणी स्‍टेशनों के बीच पानी से भरे ट्रैक पर फंस गई है। यह ट्रेन यहां कई घंटों से फंसी हुई थी। ट्रेन में करीब 700 यात्री सवार है। यात्रियों को निकालने के लिए एनडीआरएफ टीम पहुंच गई हैं। एनडीआरएफ की टीम और जल सेना के हेलिकॉप्टर राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। अभी अभी प्राप्त सूचना के मुताबिक रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चूका है सभी 700 यात्रियों को ट्रेन से निकालकर सुरक्षित स्‍थान पर पहुंचाया जा चुका है।