Ministers sons bullying in Bihar

बिहार में नीतीश सरकार के एक मंत्री के बेटे की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद लोगों की प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। मामला है बिहार के बेतिया जिले का। बिहार में पर्यटन मंत्री नारायण शाह के पुत्र नीरज कुमार बबलू ने गांव हरदिया में बगीचे में क्रिकेट खेल रहे कुछ बच्चों की पिटाई और हवाई फायरिंग कर दी। ‌जिसके बाद इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मंत्री के पुत्र की गाड़ी को घेर लिया, जिससे मंत्री पुत्र सहयोगियों के साथ पहुंचा था।

ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए मंत्री के बेटे और उसके सहयोगी हथियार लेकर भागते दिखे। मौके पर जुटे लोग मंत्री के बेटे के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। घटनास्थल पर सूचना के बाद पहुंची पुलिस बल ने किसी तरह से समझा बुझाकर आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया। वहीं पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद के बेटे और स्थानीय लोगों के बीच विवाद हिंसक झड़प मामले में मंत्री पुत्र और उसके अन्य सहयोगियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।