corona-cases-in-india

Coronavirus case in India : भारत में कोरोना की टेस्टिंग बढ़ने के साथ ही कोरोना संक्रमण के मामले भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। बीते कुछ दिनों से हर रोज लगातार 30 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने रहे थे, वहीँ बीते 24 घंटों में देश में अब तक के एक दिन में सर्वाधिक 40,425 नए मामले सामने आये हैं। जिसके बाद देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजो का आंकड़ा बढ़कर 11 लाख के पार चला गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 40,425 मामले सामने आए हैं, वहीं 681 मरीजों की मौत भी हुई है। जिसके बाद अब देश में कुल कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 11,18,043 हो गई है। हालाँकि इनमे से 7,00,087 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। जबकि इस बीमारी से अबतक कुल 27,497 लोगों की मौत हुई है। वहीँ देशभर में अभी भी कोरोना के 3,90,459 सक्रिय मामले हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा 3,10,455 मामले हैं। जबकि दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है जहाँ 1,70,693 कोरोना के केस आ चुके हैं। तीसरे नंबर पर देश की राजधानी दिल्ली है जहाँ अब तक 1,22,793 कोरोना के मामले हैं।

देखें राज्यवार कोरोना मरीजों की लिस्ट:

S.No.  States  ConfirmedCuredDeath
1Maharashtra31045516956911854
2Tamil Nadu1706931179152481
3Delhi1227931031343628
4Karnataka63772230651331
5Andhra Pradesh4965022890642
6Uttar Pradesh49247298451146
7Gujarat48355349012142
8Telangana4507632438415
9West Bengal42487248831112
10Rajasthan2943421730559
11Bihar2656916308217
12Haryana2616419793349
13Assam239991602357
14Madhya Pradesh2260015311721
15Odisha174371245391
16Jammu and Kashmir138997811244
17Kerala12480537142
18Punjab101006535254
19Jharkhand5535271649
20Chhattisgarh5407377524
21Uttarakhand4515311652
22Goa3657221822
23Tripura287817595
24Puducherry1999115428
25Manipur191112130
26Himachal Pradesh1483105911
27Ladakh117810032
28Nagaland9884450
29Arunachal Pradesh7402823
30Chandigarh71748812
31Dadra-Nagar Haveli and Daman and Diu6054142
32Meghalaya450662
33Mizoram2841670
34Sikkim283920
35Andaman and Nicobar Islands2031450
Total confirmed cases11,18,0437,0008727,497