covid-19-case-in-india

Coronavirus case in India : देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामले सामने रहे हैं। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 55 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आये हैं। जिसके बाद अब देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजो का आंकड़ा बढ़कर 16 लाख के पार चला गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 55,079 मामले सामने आए हैं, वहीं 779 मरीजों की मौत भी हुई है। जिसके बाद अबतक देश में कुल कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 16,38,871 पहुँच गई है। हालाँकि इनमे से 10,57,806 इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। जबकि इस बीमारी से अबतक कुल 35,747` लोगों की मौत हुई है। वहीँ देशभर में अभी भी कोरोना के 5,45,318  ऐक्टिव केस हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा 4,11,798 मामले हैं। जबकि दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है जहाँ 2,39,978 कोरोना के केस आ चुके हैं। तीसरे नंबर पर देश की राजधानी दिल्ली है जहाँ अब तक 1,34,403 कोरोना के मामले हैं।