नयी दिल्ली: केंद्र सरकार ने पुरुष कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए उन्हे 730 दिनों की चाइल्ड केयर लीव देने का फैसला ले लिया है। इसके लिए गजट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। सरकार ने अब केंद्रीय कर्मचारियों के अवकाश के नियमों में संशोधन कर दिया है। इस संशोधन के बाद अब पुरुष कर्मचारियों को भी चाइल्ड केयर लीव मिल सकेगी। इसके पहले चाइल्ड केयर लीव सिर्फ महिलाओं को ही मिलती थी।
7वें वेतन आयोग ने अपनी रिपोर्ट में एकल पिता के रूप में बच्चों की देखभाल की जवाबदेही निभा रहे कर्मचारियों को राहत देने का कि कोशिश कि थी। आयोग ने एकल पिता को भी बच्चों की देखभाल के लिए चाइल्ड केयर लीव देने की सिफारिश की थी जिसे मंजूरी मिल गई है। अभी तक यह अवकाश केवल महिला कर्मचारियों को ही दिया जाता है। चाइल्ड केयर लीव की पहली बार सिफारिश 6ठे वेतन आयोग ने की थी।
केंद्र सरकार ने अब पुरुष कर्मचारियों को 730 दिनों की चाइल्ड केयर लीव देने का एलान किया है। इसके तहत एकल पिता यानि की विधुर कर्मचारियों को जिनके बच्चे 18 साल से छोटे हैं उन कर्मचारियों को यह सुविधा मिलेगी सरकार ने इसे लेकर गजट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। इसके अलावा अर्जित अवकाश में भी कर्मचारियों के हित में संशोधन किया गया है। इसके तहत हर जनवरी और जुलाई के प्रथम दिन पांच दिन का अग्रिम अवकाश प्रत्येक कैलेंडर वर्ष उनके अवकाश खाते में डाला जाएगा।
यह भी पढ़ें:
लाखों रुपये लेकर सरकारी नौकरियों की परीक्षा पास कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश