ramesh-pokhriya-nishank

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे कार्यकाल के लिए नये मंत्रिपरिषद के साथ सपथ ली। आज शाम राष्ट्रपति भवन में आयोजित सपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार दूसरी बार पीएम पद की शपथ ली। उनके बाद दूसरे नंबर पर राजनाथ सिंह ने और तीसरे नंबर पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पद और गोपनीयता की सपथ ली

2014 के लोकसभा चुनाव के तरह इस लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को उत्‍तराखंड से पांचों सीटों पर प्रचंड जीत मिली है। पिछली मोदी सरकार में राज्य से सबसे युवा सांसद अजय टम्टा को मोदी कैबिनेट में जगल मिली थी। लेकिन इस बार प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने उत्तराखंड के सबसे अनुभवी सांसद को मौका दिया है और यह सांसद है डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक।

निश्चित तौर पर उत्तराखंड के पांचों बीजेपी सांसदों में रमेश पोखरियाल निशंक का राजनीतिक अनुभव सबसे ज़्यादा है निशंक हरिद्वार से दूसरी बार सांसद चुने गए हैं। वह 2009 से 2011 तक उत्तराखंड के पाँचवे मुख्यमंत्री रहे। इसके अलावा संयुक्त उत्तर प्रदेश में भी दो बार कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। डॉ निशंक ने मुख्य्मंत्री काल में राजनैतिक कौशल, ज्ञान और ध्वनि समन्वय कौशल की सहायता से उत्तराखंड राज्य में हरिद्वार और उधम सिंह नगर को शामिल करने जैसे जटिल और संवेदनशील मुद्दों को सुलझाया तो अंतरराष्ट्रीय फोरम में हिमालयी संस्कृति को लाने के लिए अनगिनत सफल प्रयास किए गए।ramesh-pokhriyal-nishank

डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक एक राजनेता के साथ-साथ लेखक भी है। वह बचपन से ही कविता और कहानियां लिखते रहे है। हालांकि उनका पहला कविता संग्रह वर्ष 1983 में ‘समर्पण’ प्रकाशित हुआ। अब तक निशंक के 10 कविता संग्रह, 12 कहानी संग्रह, 10 उपन्यास, 2 पर्यटन ग्रन्थ, 6 बाल साहित्य, 2 व्यक्तित्व विकास सहित कुल 4 दर्जन से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं आज भी तमाम व्यस्तताओं के बावजूद उनका लेखन जारी है।

डॉक्टर निशंक 1991 में पहले बार उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए कर्णप्रयाग निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए थे। इसके बाद 1993 और 1996 में फिर से इसी निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए चुने गए और 1997 में वह उत्तर प्रदेश सरकरा में उत्तरांचल विकास मंत्री बने। मोदी कैबिनेट में शपथ लेने के बाद देखने वाली बात यह होगी कि उन्हें कैबिनेट स्तर का मंत्री बनाया जाएगा या राज्य स्तर का साथ ही निशंक को मिलने वाले विभागों पर भी राज्य के लोगों की नजरें टिकी हैं।

मोदी कैबिनेट में शपथ लेने के बाद सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री जी के विजन को जमीन पर उतारने का पूरा प्रयास करूंगा। मैं कोशिश करूगा कि राष्ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह और पीएम मोदी उन्हें जो भी जिम्मेदारी सौंपेंगे उस पर खरा उत सकू।

जगमोहन ‘आज़ाद’