England-south afrika-world-cup

नई दिल्ली: आईसीसी विश्वकप एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2019 का आज लंदन में आगाज हो गया है. विश्वकप का पहला मुकाबला मेजबान इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच लंदन के ओवल मैदान में खेला जा रहा है.  साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही, मैच के पहले ही ओवर में लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्‍टॉ को विकेटकीपर डिकॉक से कैच कराकर इंग्लैंड को तगड़ा झटका दे दिया.पहले ही ओवर में विकेट गिरते ही पूरे स्टेडियम में सनसनी फ़ैल गई. लेकिन उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे जो रूट और जेसन रॉय ने बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए इंग्‍लैंड के स्कोर को 100 रन के पार पहुँचाया. हालाँकि उसके कुछ देर बाद जेसन रॉय 54 रन और जो रूट 51 रन बनाकर आउट हो गए. इस दोनों के आउट होने के बाद कप्‍तान इयोन मोर्गन और बेन स्‍टोक्‍स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने अपने अर्धशतक पूरे किये. इस तरह विश्वकप के पहले ही मैच में इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाये. इंग्लैंड टीम के लिए इस मैच में जेसन रॉय, जो रूट, कप्‍तान इयोन मोर्गन और बेन स्‍टोक्‍स ने अर्धशतक जड़े.अंत में इंग्लैंड में 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 311 रनों का स्कोर खड़ा किया. और साउथ अफ्रीका को 312 रनों की चुनौती दी है. जवाब में साउथअफ्रीका ने 7 ओवर में बिना विकेट खोये 37 रन बना लिए थे.

यह भी पढ़ें:

विश्व कप क्रिकेट 2019 का महासंग्राम कल से, देखे किस दिन किस टीम के साथ भिड़ेगी टीम इंडिया