हंस फाउंडेशन एवं हंस कल्चर सेंटर के प्रेरणास्रोत एवं समाजसेवी माता मंगला जी एवं श्रीभोलेजी महाराज जी ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए देश के 42 सैनिकों की शहादत पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भाउक होकर कहा कि “मन बहुत उदास है, जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हमारे 42 सैनिक शहीद हो गए। इस दुखद घटना की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।
इस हमले में शहीद सीआरपीएफ के जवानों को हम भावभीनी श्रध्दांजलि अर्पित करते हैं और घायल सैनिकों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। इस दुखद समय में हम इन सैनिकों के परिवार के साथ खड़े हैं।
अश्रुपूरित श्रद्धांजलि!”
माता मंगला जी एवं भोलेजी महाराज