Sub-inspector-wife
प्रतीकात्मक तसवीर

पति पत्नी पर सोशल मीडिया में जोक्स तो बहुत बनते रहते हैं, परन्तु आजकल कई ऐसी घटनाये सुनाई दे रही हैं जहाँ जोक्स भी हकीकत बांटे जा रहे हैं। भोपाल के बैरसिया क्षेत्र में ऐसा मामला सामने आया है जहां एक पंडित ने पंडिताई कर मेहनत की कमाई से अपनी पत्नी को पढ़ा-लिखाकर सब इंस्पेक्टर बनाया। परन्तु जैसे ही पत्नी की सरकारी नौकरी लगी, तो पद और रुतबे को देखकर उसके तेवर बदल गए। पत्नी अब पति के साथ नहीं रहना चाहती है। पत्नी का कहना है कि उसके पंडित पति की हैसियत नहीं है कि वह उसे अपने घर में रख सके। सब इंस्पेक्टर पत्नी ने पति से तलाक के लिए अर्जी लगा दी है।

जब यह मामला जिला सेवा विधिक प्राधिकरण में पहुंचा है। तो पति पत्नी को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया। जहाँ पंडित पति ने बताया कि शादी से पहले उसकी पत्नी कुछ नहीं करती थी। उसने तीन-चार साल तक पंडिताई कर मेहनत की कमाई से उसे पढ़ाया-लिखाया और साथ ही भोपाल में रखकर उसे कोचिंग भी करवाई। उसने बताया कि इस दौरान मैंने पत्नी को पढ़ाई के अलावा घर का कुछ और काम भी नहीं करने दिया। जिससे कि उसे पढने का पूरा समय मिल सके। और अब जबकि वह अफसर बन गई है तो मेरे साथ नहीं रहना चाहती है। नौकरी लगने के बाद पत्नी ने पति को तलाक की अर्जी दी है।

काउंसिलिंग के दौरान पत्नी ने कहा है कि पति की हैसियत नहीं कि वो अब उसके साथ रह सके। इस मामले में दोनों पक्षों को समझाकर उनकी काउंसलिंग की जा रही हैं।