sanoj-raj-kbc-season-11

नई दिल्ली: सोनी टीवी चैनल ((SET)) पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) सीजन-11 को पहला करोड़पति मिल गया है। जानकारी के मुताबिक KBC सीजन -11 के पहले करोड़पति बनने वाले शक्श का नाम सनोज राज है। सनोज बिहार के जहानाबाद जनपद के एक साधारण किसान के बेटे हैं।

सोनी टीवी ने अपने ट्विटर और फेसबुक पर प्रोमो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। प्रोमो में दिख रहा है कि सनोज राज 15वें सवाल का जवाब देकर KBC सीजन -11 के पहले करोड़पति बन गए हैं। प्रोमो के मुताबिक, सनोज अब 7 करोड़ रुपये के 16वें प्रश्न (जैकपॉट सवाल) के लिए खेलेंगे। इस गुरुवार और शुक्रवार को सनोज से जुड़े एपिसोड का प्रसारण होगा।