उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण के 9 जिलों में 55 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। दोपहर 1 बजे तक करीब 39% मतदान हुआ। उसके बाद आयोग से जारी किए गए आंकड़ों के हिसाब से दोपहर 3 बजे तक 51.93 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। इसके साथ उत्तराखंड की 70 और गोवा में 40 विधानसभा सीटों के लिए भी मतदान हो रहा है। उत्तराखंड में दोपहर 3 बजे तक 49.24% मतदान हो चुका है। वहीं दोपहर 3 बजे तक देश के सबसे छोटे राज्य गोवा में 60.18% पोलिंग हो चुकी है। यूपी के दूसरे चरण में दोपहर 3 बजे तक सहारनपुर में 56.56%, बिजनौर में 51.81%, मुरादाबाद में 55.62%, संभल में 49.11%, रामपुर में 52.63%, अमरोहा में 60.05%, बदायूं में 47.69%, बरेली में 49.84% और शाहजहांपुर में 46.78% वोटिंग हुई। अभी तक कुल मिलाकर 51.93 प्रतिशत मतदान हुआ। बता दें कि यूपी में दूसरे चरण की 55 सीटें पर 586 उम्मीदवारों अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।