कश्मीर घाटी में आज एक बार फिर आतंकियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। इस बार उनका निशाना स्कूल रहा। जम्मू और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के ईदगाह इलाके में दो आतंकवादी बंदूक के साथ एक स्कूल में जबरन घुस गए और वहां पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसमें महिला प्रिंसिपल और एक शिक्षक की मौत हो गई। इसके बाद स्कूल में भगदड़ मच गई। हर कोई जान बचाने के लिए भागने लगा।
बता दें कि पिछले 5 दिनों में घात लगाकर हत्या करने की 7वीं घटना है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह करीब सवा 11 बजे कुछ आतंकियों ने ईदगाह के संगम इलाके में बने गवर्नमेंट बॉयज स्कूल में गोलीबारी की। इसमें स्कूल की प्रिंसिपल सुपिंदर कौर और टीचर दीपक चंद बुरी तरह घायल हो गए। दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दोनों की मौत हो गई। इस बीच सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान शुरू कर दिया है।
Two teachers killed in a terrorist attack at a government school in the Iddgah Sangam area of Srinagar: Jammu and Kashmir Police
— ANI (@ANI) October 7, 2021