UP Assembly Election 2022 Phase 1 Voting : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज पश्चमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान जारी है। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के जबर्दस्त इंतजाम किए गए हैं। अभी तक कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। हालाँकि मेरठ के किठौर विधानसभा के गांव भड़ौली में सपा और भाजपा समर्थकों में झड़प हुई थी। परन्तु पुलिस ने भीड़ को खदेड़ दिया है। स्थिति को नियंत्रण में बनाए रखने के लिए पुलिस बल मौके पर तैनात है। इसके अलावा कैराना में कुछ जगहों पर EVM मशीन खराब होने की शिकायत भी मिली है। फ़िलहाल मतदान पूरी तरह से शांति तरीके से आगे बढ़ रहा है।
लोगों में वोट डालने के लिए उत्साह देखा गया। सवेरे 7 बजे से ही मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए लाइन लगनी शुरू हो गई। पहले चरण में दोपहर 1:00 बजे तक 35% मतदान हो चुका है।
बता दें कि पहले चरण में पश्चमी उत्तर प्रदेश के शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा जिलों में मतदान हो रहा है। पहले चरण में 623 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जिनमें 73 महिला उम्मीदवार हैं।
अब तक (1.00 बजे तक) सबसे ज्यादा वोटिंग शामली में हुई है। जबकि सबसे कम वोटिंग गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में दर्ज की गई है। निर्वाचान आयोग के आंकड़ों के मुताबिक अपराह्न एक बजे तक शामली में औसतन 41.16 फीसदी, मुजफ्फरनगर में 35.73, मेरठ में 34.51, बागपत में 38.01, गाजियाबाद में 33.40, हापुड़ में 39.97, गौतम बुद्ध नगर में 30.53, बुलंदशहर में 37.03, अलीगढ़ में 32.07, मथुरा में 36.26 और आगरा में 36.93 प्रतिशत मतदान हुआ है।
यहाँ देखें दोपहर एक बजे तक जिलेवार वोटिंग परसेंटेज