NEA

नोएडा: नोएडा को फ्रीहोल्ड करने की एन.ई.ए. की मांग को नोएडा प्राधिकरण के सीईओ आलोक टंडन ने अस्वीकार कर दिया है। बुद्धवार को नोएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन (एन.ई.ए.) सहित शहर के विभिन्न संगठनों ने नोएडा को फ्रीहोल्ड करने, औद्यौगिक सैक्टरों में पार्किग माफियाओं से मुक्ति दिलाने सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ आलोक टंडन के साथ नोएडा प्राधिकरण के सैक्टर-6 स्थित बोर्ड रूम में बैठक की।

एन.ई.ए. के मीडिया प्रभारी सुधीर श्रीवास्तव ने बताया की नोएडा प्राधिकरण के सीईओ आलोक टंडन द्वारा उद्यमियों की मांगों को अस्वीकार करने तथा प्राधिकरण के कड़े रुख कारण एनईए सहित विभिन्न संगठनों के साथ हुई वार्ता विफल रही। फ्रीहोल्ड के विषय पर आलोक टंडन ने पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजीव सरन के 6 वर्ष पुराने पत्र का हवाला दिया. जिसमें उन्होनें सरकार को नोएडा को फ्री होल्ड करने के जवाब में लिखा था कि 90 वर्ष पूर्ण होने के बाद हमें इन सभी सम्पत्तियों से रिस्टोर के नाम पर होने वाले भारी राजस्व का नुकसान होगा।

इससे साफ जाहिर होता है कि पट्टे की अवधि पूरे होने के पश्चात् प्राधिकरण हमारी सम्पत्तियों पर पुनः रिस्टोर के नाम पर लाखों/कराड़ो रूपये वसूलेगा। जिसका मतलब है कि हमारे द्वारा की गई मेहनत सब बेकार है, हमारा और हमारे बच्चों का भविष्य अंधकारमय है। जो कुछ हमने कड़ी मेहनत कर बनाया है वह या तो हमारे बच्चों से छीन लिया जाएगा या उसके बदले उन्हें रेस्टोर के नाम पर लाखों, करोड़ो रुपये देने होगें। उस समय हमारी या हमारे बच्चों की क्या स्थिति होगी कोई नही जानता। इसी तरह पार्किग पर भी वार्ता पूरी तरह विफल रही। इस मुद्दे पर आलोक टंडन ने सलाह दी कि आप लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करिये, आपकी मांग अनुचित है।

एन.ई.ए. अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने आलोक टंडन द्वारा वार्ता हेतु बुलाई गई बैठक के विफल होने पर नोएडा के सभी संगठनों व शहर वासियों से आग्रह किया कि नोएडा को फ्रीहोल्ड कराने के लिए  गुरुवार 4 अक्टूबर, 2018 को सुबह 9.00 बजे संदीप पेपर मिल चैराहा, सैक्टर-6 नोएडा में भारी संख्या में पहॅुच कर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ किए जा रहे आन्दोलन को सफल बनाये।

बैठक में एन.ई.ए. अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन, महासचिव वी.के. सेठ, उपाध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव, मौ. इरशाद, के साथ-साथ फोनरवा अध्यक्ष श्री एन.पी. सिंह, कोनरवा के अध्यक्ष श्री पी.एस. जैन, नोएडा लोकमंच के महासचिव महेश सक्सेना, पंजाबी विकास मंच अध्यक्ष दीपक बिज, नीवा अध्यक्ष दलजीत सिंह, नोएडा ऐपरल एक्सपोर्ट कलस्टर के अध्यक्ष ललित ठुकराल, नोएडा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष वेद पाल, आई.आई.ए. अध्यक्ष राजीव बंसल, सैक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन अध्यक्ष एस.के. जैन, प्रवासी महासंध अध्यक्ष आलोक वत्स, वीर कुवर सिंह शोध संस्थान अध्यख मान सिंह, सैक्टर-50 रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष विमल शर्मा सहित काफी संख्या में उद्यमी मौजूद थे।