YEIDA-PLOTS-SCHEME-2023

YEIDA Plot Scheme 2023: ग्रेटर नोएडा के जेवर क्षेत्र में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास अपना घर खरीदने वाले लोगों के लिए यमुना प्राधिकरण द्वारा हाल ही में लांच की गई रेजिडेंशियल प्लॉट्स स्कीम जबरदस्त हिट हो रही है। इस आवासीय भूखण्ड योजना के लिए अब तक तीन दिन में 17888 लोगों ने पंजीकरण करवा लिया है। जिनमे से 6 हजार से ज्यादा लोग फॉर्म खरीद चुके हैं। वहीँ 3 हजार से ज्यादा लोग अपना आवेदन पूरा कर चुके हैं।

बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने 7 अगस्त को एक्सप्रेसवे के पास तीन सेक्टरों में स्थित प्लॉट्स के लिए एक नई रेजिडेंशियल प्लॉट स्कीम लॉन्च की थी। जबकि 8 अगस्त से इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु हो गई थी। इस योजना के तहत नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के पास सेक्टर 16, 17 और 20 में 120 वर्गमीटर से लेकर 2000 वर्गमीटर तक के कुल 1,184 रेजिडेंशियल प्लॉट्स बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

आवासीय भूखंड योजना में इच्छुक लोग 08 अगस्त 2023 से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 01 सितम्बर 2023 रखी गई है। जबकि इस योजना का ड्रा 18 अक्टूबर 2023 को निकाला जायेगा। योजना में लोन की सुविधा बैंकिंग पार्टनर आईसीआईसीआई बैंक द्वारा प्रदान की जा रही है।

अगर आप 120 मीटर का प्लॉट खरीदना चाहते हैं तो आपको आवेदन के साथ ही प्लाट की कुल कीमत का 10% यानी करीब 2 लाख 95 हजार 200 रु जमा करने होंगे। इसी तरह अन्य साइज़ के प्लॉट्स के लिए भी उनकी कुल कीमत का 10% जमा करना होगा। इसके लिए आप यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण की वेबसाइट www.yamunaexpresswayauthority.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस योजना में लोन सुविधा भी आईसीआईसीआई बैंक द्वारा दी जाएगी।

YEIDA PLOT SCHEME 2023: के मुख्य बिंदु

  1. योजना का नाम: YEIDA RPS-07/2023 SCHEME
  2. प्लॉट्स की संख्या: 1,184
  3. प्लाट का साइज़: 120 वर्गमीटर के 194 प्लाट, 162 वर्गमीटर के 260 प्लाट , 200 वर्गमीटर के 466 प्लाट, 300 वर्गमीटर के 208, 500 वर्गमीटर के 24, 1000 वर्गमीटर के 13 तथा 2000 वर्गमीटर के 19 प्लाट।
  4. प्लॉट्स की कीमत : प्लॉट्स का रेट 24,600/- प्रति वर्गमीटर रखा गया है।
  5. आवेदन जमा करने के लिए 1 सितंबर तक का मौका है
  6. 18 अक्टूबर को लकी ड्रॉ के जरिए आवंटन किया जाएगा
  7. आवेदन के लिए वेबसाइट : http://yamunaexpresswayauthority.com/

YEIDA PLOT SCHEME 2023: Plots size and Cost

  YEIDA PLOTS SCHEME 2023
S.N.No. of PLOTSAREA OF PLOTSCOST OF PLOTS
1194120 वर्ग मीटर. 29,52,000/-
2260162 वर्ग मीटर39,85,200/-
3466200 वर्ग मीटर49,20,000/-
4208300 वर्ग मीटर73,80,000/-
524500 वर्ग मीटर1,23,00,000/-
6131000 वर्ग मीटर2,46,00,000/-
7192000 वर्ग मीटर4,92,00,000/-
  1. 120 वर्गमीटर, कुल कीमत    29,52,000/-
  2. 162 वर्गमीटर, कुल कीमत    39,85,200/-
  3. 200 वर्गमीटर, कुल कीमत    49,20,000/-
  4. 300 वर्गमीटर, कुल कीमत    73,80,000/-
  5. 500 वर्गमीटर, कुल कीमत    1,23,00,000/-
  6. 1000 वर्गमीटर, कुल कीमत 2,46,00,000/-
  7. 2000 वर्गमीटर, कुल कीमत 4,92,00,000/-