Mahakauthig Noida: नोएडा स्टेडियम में चले रहे 13वें महाकौथिग मेले के तीसरा दिन सुबह का सत्र गढ़वाली-कुमाउनी कवि सम्मेलन तथा नाम रहा। जबकि शाम के सत्र में युवा लोक गायक रोहित चौहान और लेजेंडरी लोक गायिका अनुराधा निराला के गीतों की धूम रही।
तीसरे दिन सुबह के सत्र का शुभारम्भ प्रिया गोल्ड के ऑनर शेखर अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसके बाद विधिवत रूप से उत्तराखंड के कवियों द्वारा शानदार गढ़वाली-कुमाउनी कवि सम्मेलन किया गया। जिसमें कवियों द्वारा समाज के हर वर्ग को जागरूक करती हुई, आधुनिक युवा पीढ़ी को प्रेरित करती हुई कविताओं का पाठ किया। कई अवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से पहाड़ में बंद पड़े घरों को आबाद करने का आव्हान किया। आज के मुख्य कवियों मे बृजमोहन शर्मा वेदवाल,दिनेश ध्यानी, रमेश सोनी, गिरीश बिष्ट हंसमुख,पयास पोखड़ा, लक्ष्मी नोडियाल, ममता रावत मंदाकनी, वीरेंद्र जुयाल, सागर पहाड़ी, भगवती जुयाल गढ़देशी आदि रहे।
वहीँ शाम के सत्र में युवा लोक गायक रोहित चौहान और लोक गायिका अनुराधा निराला के गीतों की धूम रही। रोहित चौहान ने मेरी हीरा समधणी…, धन सिंग की गाड़ी.. जैसे सुपरहिट गीतों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीँ लोक गायिका अनुराधा निराला ने मुल मुल के कू हैंसणी छै तू हे कुलें की डाली जैसे खूबसूरत खुदेड़ गीतों से दर्शकों को झकजोर दिया। इसके अलावा युवा लोक गायिका बेबी प्रियंका ने भी एक से बढ़कर एक शानदार गीत प्रस्तुत किये।
आज के मुख्य अतिथि सांसद गौतमबुद्ध नगर डॉ. महेश शर्मा रहे। उनके अलावा नोएडा लोकमंच के महासचिव महेश प्रसाद भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
वहीँ उत्तरकाशी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य अजय पूरी जी, शैलेन्द्र नौटियाल, पुजारी (परशुराम मंदिर उत्तरकाशी), कन्हया सेमवाल (पुजारी, रावल गंगोत्री मंदिर), रमेश चौहान, उत्तम गुसाईं, रवि नेगी, शुभाष कुमाईं, धीरज सेमाव्वाल, अंकित ममगाईं, पारस कोटनाला, मनीष भट्ट, राहुल पंवार, शिवानन्द पूरी अरनव नौटियाल, संयम बिष्ट आदि देवभूमि से आये अतिथि भी आज के कार्यक्रम में मौजूद रहे। इसके अलावा सोशल मीडिया पर इन दिनों धूम मचा रही नजरबट्टू की पूरी टीम आज उत्तराखंड महाकौथिग देखने नोएडा स्टेडियम पहुंची। इसके अलावा उतराखंड सांस्कृतिक समिति ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष जेपीएस रावत, उपाध्यक्ष डीएस नेगी, महासचिन तारा दत्त शर्मा, कोषाध्यक्ष बच्ची राम रतूड़ी के अलावा उदय राठी ममगाईं, बबली ममगाईं, आशीष रावत,नीलू सती आदि महाकौथिग देखने पहुंचे।
शनिवार को मेले में दोपहर से खासी भीड़ देखने को मिली। लोग मेले में लगे स्टॉल्स से पहाड़ी उत्पादों की खरीदारी करते रहे। खासकर महिलाएं नथ, गूलुबंद, मांग टीका खरीदने में व्यस्त थीं। वहीँ युवा वर्ग जगह जगह झुंड बनाकर पहाड़ी डांस करते दिखे।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य संयोजक राजेन्द्र चौहान, स्वरकोकिला कल्पना चौहान, अध्यक्ष आदित्य घिल्डियाल, संयोजिका इंदिरा चौधरी, वरिष्ट उपाध्यक्ष हरीश असवाल, महासचिव लक्ष्मण रावत, पूर्व अध्यक्ष सौरव धष्माना, पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र सिंह बिष्ट, पूर्व अध्यक्ष जगत रावत, पूर्व अध्यक्ष विनोद कवटियाल, मीडिया प्रभारी रजनी जोशी, रोहित चौहान, महेश नेगी, दिगपाल कैंतुरा, प्रभा बिष्ट, सुनीता बिष्ट,पूजा भट्ट, नरेंद्र बिष्ट सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद थे।