नोएडा: पिछले 20 सालों से स्किल डेवलपमेंट में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुष्पा भट्ट को नव ऊर्जा युवा संस्थान एवं लाइंस क्लब नोएडा शिवा की तरफ से एक शाम नारी शक्ति के नाम कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम एवं प्रशासनिक अधिकारी विजय बहादुर सिंह रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में आदित्य घिल्डियाल मौजूद रहे। कार्यक्रम में लायंस क्लब के प्रेसिडेंट और नव ऊर्जा युवा संस्था के प्रेसिडेंट द्वारा महिलाओं के उत्कृष्ट कार्यो को खूब सराहा गया।

मंच संचालन कर रहे पुष्कर ने महिलाओं के कार्यों का बड़ी बारीकियों से विवेचन किया। पुष्पा भट्ट ने बताया कि वह अब तक 3000 से अधिक छात्रों को ट्रेनिंग देने के बाद उनकी नौकरी लगाई जा चुकी है। अभी वह संपूर्ण भारतवर्ष में अप्रेल सेक्टर स्किल काउंसिल की तरफ से मास्टर ट्रेनर के रूप में महिलाओं को परिधान के गुर सिखा रही है। इसके साथ-साथ वह महिलाओं को सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग भी देती हैं। भारत सरकार के स्किल डेवलपमेंट के कई सारे प्रोजेक्ट (समर्थ, संकल्प, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना) के माध्यम से युवा साथियों का टेक्सटाइल के विषय में स्किल डेवलपमेंट करती हैं। इस तरीके की महिलाएं समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है।