Noida Logix Mall Fire : नोएडा के सेक्टर-32 स्थित लॉजिक्स मॉल में आग लगने की घटना सामने आई है। आग लगने के कारण मॉल के अंदर मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियों और नोएडा पुलिस के जवानों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। पुलिस ने किसी बड़ी अप्रिय घटना को होने से रोकने के लिए आनन-फानन में पूरे मॉल को खाली करा लिया। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्कटि के चलते आग लगने की यह घटना हुई है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह नोएडा के सेक्टर-32 वेब सिटी सेंटर लॉजिक्स मॉल के अंदर स्थित एक कपड़े के शोरूम में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना के बाद थाना सेक्टर 24 पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। जैसे ही मॉल में धुआं भरना शुरू हुआ, वैसे ही सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। मॉल प्रबंधन की ओर से प्रारंभिक चरण में आग को बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग का दायरा बढ़ने पर इसकी सूचना पुलिस बल और अग्निशमन विभाग को दी गई। इसके बाद दमकल की 10 गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची। इस घटना में अभी तक किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। शुरुआती जांच में आग शॉर्ट सर्कटि होने के कारण लगना बताया गया है। शुक्रवार सुबह मॉल में ज्यादा भीड़ नहीं थी और सभी दुकानदारों ने दुकान खोली ही थी कि आग लगने की घटना हो गई। अगर यह घटना दोपहर बाद शाम को या रात में होती तो नुकसान ज्यादा हो सकता था।