pari-chowk-greater-noida

ग्रेटर नोएडा : शहर के प्रमुख इंट्री प्वाइंट परी चौक पर आए दिन लगने वाले जाम की समस्या से जल्द ही निजात मिल जाएगी। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने हिण्डन नदी पर पुल का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया है। निर्माण की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम को सौंपी गयी है। बता दें कि लॉकडाउन में छूट मिलने पर प्राधिकरण ने सोशल डिस्टेंसिंग के निर्धारित मानकों का पालन सुनिश्चित कराते हुए सुस्त पड़ी विकास की गति को रफ्तार देने की कवायद शुरू कर दी है। एसीईओ कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन-3.0 के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के अंतर्गत प्राधिकरण के परियोजना विभाग द्वारा महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर निर्माण एवं विकास कार्य आरंभ कर दिए गए हैं। परियोजना विभाग द्वारा हिण्डन नदी पर सेक्टर-146 एवं 147 से नॉलेज पार्क-3 ग्रेटर नोएडा तक बनने वाले पुल पर निर्माण कार्य आरंभ कर दिया गया है। निर्माण कार्य में सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन्स के दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। परियोजना का निर्माण उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड के माध्यम से कराया जा रहा है। इसके निर्माण पर लगभग 65 करोड़ रूपये का खर्च होना संभावित है। निर्माण कार्य 18 माह में पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है। ग्रेटर नोएडा में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे यातायात के कारण परी चौक पर आए दिन जाम की स्थिति उत्पन्न होती रहती है। नोएडा सेक्टर-146 एवं 147 से ग्रेटर नोएडा पहुंचने के लिए ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे का प्रयोग किया जा रहा है। इन सभी समस्याओं के निजात हेतु प्राधिकरण द्वारा नोएडा से ग्रेटर नोएडा पहुंचने के लिए एक अन्य वैकल्पिक मार्ग की परियोजना शुरू की गयी है। उक्त परियोजना के पूर्ण होने के पश्चात ग्रेटर नोएडा के लोग नोएडा जाने के लिए एलजी गोल चक्कर से केपी-3 और सेक्टर-146 एवं 147 नोएडा पहुंचने के लिए इस मार्ग का प्रयोग कर सकेंगे,तथा उन्हें परी चौक जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस नये मार्ग से सुगम एवं सरलीता से अपने गंतव्य पर पहुंच सकेंगे।