km-public-school-salarpur

नोएडा: नोएडा के सेक्टर 49 स्थित सलारपुर गाँव में स्कूल की दीवार गिर जानें से दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि कई बच्चे घायल बताये जा रहे हैं। घटना सोमवार सुबह 10 बजे की बताई जा रही है। घटना में दो बच्चों के मृत्यु हो गई है।

noida-school-collapse

घायल बच्चों का इलाज नजदीक के निजी अस्पताल में चल रहा है। 3 बच्चों का प्रयाग और यथार्थ अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायलों घायलों की संख्या कई अधिक हो सकती है। बताया जा रहा है कि यह स्कूल मान्यता प्राप्त नहीं है। इस स्कूल के पास देशराज नामक व्यक्ति का एक खाली प्लाट है। इसमें सोमवार सुबह निर्माण कार्य चल रहा था। जिसकी वजह से जेसीबी खुदाई कर रही थी। खुदाई की वजह से स्कूल की दीवार नीचे को धंस गई और स्कूल की छत व दीवार भरभरा कर गिर गई। जिसमे दबकर दो बच्चों को मौत हो गई है।

घटना की जानकारी मिलते ही डीएम, एसएसपी, एसपी सिटी, एसीडीएम, प्राधिकरण और प्रशासन के तमाम अधिकारी और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गए।