J.-s.-Academy

ग्रेटर नोएडा: रविवार को ग्रेटर नोएडा के डेल्टा III स्थित जे. एस. एकेडमी के द्वारा पाचवाँ वार्षिक उत्सव जे. इ.ए. कार्निवाल के रुप में मनाया गया। यह कार्निवाल सभी अतिथियों के लिए एक आकर्षक का केन्द्र रहा। जे. एस. एकेडमी के प्रबंध निर्देषक आरके शर्माजी एवम् मुख्य अतिथि आरबी शर्मा (चेयरमेन उपभोक्ता फार्म जीबी नगर), एसएआर जैदी (पूर्व जीएम फाइनेंस यमुनाप्राधिकरण), बच्चू सिंह (रजिस्टार गौतम बुद्ध नगर), नरेद्र कुमार पंवार (बीईओ दनकौर गौतम बुद्ध नगर), आदि की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर किया गया। उनके साथ श्रीमती राधा शर्मा (अध्यक्षा) , रोटरी क्लब से केके शर्मा, सौरभ बंसल, संस्था की प्रधानाचार्या श्रीमती खुशबू शर्मा एवम् संस्थान की अध्यापक-अध्यापिकाँए आदि भी शामिल रहे।J.-s.-Academy

बच्चों ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत से की। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने नृत्य के द्वारा बहुत ही सुदंर संदेष दिया है कि जल ही जीवन है। छोटे-छोटे बच्चों ने भारत के अलग- अलग राज्यों को रंग-बिरंगी वेषभूषा एवं बोली के साथ प्रस्तुत किया। एक सामाजिक कुरीति दहेज प्रथा पर लघु नाटक प्रस्तुत किया तथा यह संदेश दिया कि यह प्रथा हमारे देष को अंदर से खोखला कर रही है। यह प्रथा समाप्त हो जानी चाहिए। सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत स्कूल चलो अभियान पर बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए नृत्य ने सबका मनमोह लिया। बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए लोकनृत्य घूमर तथा गिद्दे ने समारोह का समा बांध दिया।

अभिभावकगण तथा शहर के कई गणमान्य व्यक्तियों ने कार्निवाल का आंनद लिया। विभिन्न प्रकार की स्टाल जैसे फूड-स्टाल, गेम्सस्टाल, आदि ने कार्निवाल की शोभा बढ़ाई। बच्चो के द्वारा तैयार की गई आर्ट गैलरी तथा विज्ञान प्रदर्षनी ने सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि आर बी शर्मा ने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्षन की प्रशंशा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया व शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के कौशल विकास के लिए इस तरह की गतिविधियों के महत्त्व को उजागर किया।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत संस्थान के प्रबंध निर्देशक आर. के शर्मा जी ने अपने उद्बोधन में शिक्षा का महत्तव बताते हुए कहा कि यदि हमारा वर्तमान शिक्षित होगा तो निष्चित ही भविष्य सुरक्षित होगा। उन्होने कहा कि वर्तमान युग में बच्चों के द्वारा अधिक मात्रा में सोशल मीडिया का उपयोग करना सही नहीं है। सोशल मीडिया के द्वारा बच्चों को जानकारी तो मिलती है लेकिन बहुत सी जानकारी बच्चों के लिए भ्रामिक भी होती है जिससे बच्चों की पढ़ाई पर गलत प्रभाव पड़ता है। सोशल मीडिया का उपयोग करने से बच्चे अपने अभिभावको से दूरी बना लेते है।

स्कूल की प्रधानाचार्याश्रीमती खुषबू शर्मा ने विद्यालय की प्रगति की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसके अंतर्गत उन्होने विद्यार्थियों के द्वारा प्राप्त की गई विभिन्न क्षेत्र की उत्तम उपलब्धियों का वर्णन किया तथा छात्रों को बधाई देते हुए उनका उत्साह बढ़ाया। गणमान्य अतिथियों के द्वारा संस्था के मेघावी विद्यार्थियों को पुरुस्कारों से प्रोत्साहित किया गया।