दुनियाभर में फैली कोरोना महामारी के चलते पिछले वर्ष यानी मार्च 2020 से पूरे देश में लॉकडाउन शुरू हो गया था। जिसके बाद से एमएनसी सहित देश की कई निजी कंपनियों/ ऑफिसों में वर्क फ्रॉम होम यानी घर से ही काम हो रहा है। और जिस तरह से अभी कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है उससे तो यही लगता है कि वर्क फ्रॉम होम अभी आगे भी जारी रहेगा। ऐसे में जो लोग लम्बे समय से घर में रहकर ही लगातार ऑफिस का काम करते हुए ऊब चुके हैं, परन्तु छुट्टी लेकर कहीं जाने की स्थिति में नहीं हैं तो उनके लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने प्रदेश के तमाम पर्यटन स्थलों पर बने होम स्टे में वर्केशन की उम्दा व्यवस्था विकसित की है। देश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले ऐसे लोग अब परिवार के साथ उत्तराखंड की सुरम्य वादियों का नजारा, समृद्धि संस्कृति, खान-पान का लुत्फ उठाते हुए वर्केशन भी कर सकते हैं।
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने नैनीताल, मुक्तेश्वर, नौकुचियाताल, कौसानी, रानीखेत, अल्मोड़ा, देहरादून, मसूरी, धनौल्टी, कानाताल, टिहरी, ऋषिकेश, नरेंद्र नगर, टिहरी, लैंसडौन, रुद्रप्रयाग जिले के कई पर्यटन स्थलों को वर्केशन के लिए चिन्हित किया है। जहां होमस्टे में इंटरनेट की बेहतर व्यवस्था उपलब्ध है।
प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि राज्य के गांवों से पलायन रोकने को रोजगार के लिए 2016 में होमस्टे योजना शुरू की थी। जिसके लिए गांव में घरों को होमस्टे में तब्दील कर वहां पर्यटकों के रहने की व्यवस्था की गई है। उत्तराखंड में आकर वर्क फ्रॉम होम करने वालों को वर्केशन के तहत घर जैसा वातावरण उपलब्ध कराया जा रहा है। जहां उन्हें पारंपरिक व्यंजन परोसे जाते हैं। जिससे देश दुनिया के लोग उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से भी रूबरू होते हैं।
पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर के अनुसार होम स्टे में योग, ध्यान, पंचकर्म जैसी वेलनेस से जुड़ी गतिविधियां शुरू करने के साथ ही इन्हें मौजूदा परिस्थितियों के दृष्टिगत कंपनियों, संस्थाओं समेत अन्य लोगों को वर्कफ्रॉम होम के लिए उपलब्ध कराए जा रहे हैं। होम स्टे पर्यटकों के रुकने के लिए उस सुविधा का नाम है, जहां पर पर्यटक किसी होटल या लॉज में न रुककर किसी ऐसे स्थानीय व्यक्ति के घर पर रुक सकते हैं जो ट्रेवल की सुविधा प्रदान करता हो। होम स्टे पर्यटकों को उनके डेस्टिनेशन को करीब से समझने का मौका देता है। अगर आप सिर्फ घर का खाना पसंद करते हैं तो होम स्टे से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है। यहां आप अपनी पसंद से खाना बनवा सकते हैं और स्थानीय स्वाद का लुत्फ भी उठा सकते हैं। होम स्टे से सम्बंधित ज्यादा जानकारी के लिए आप उत्तराखंड सरकार के पर्यटन विभाग की अधिकारिक वेबसाइट https://uttarakhandtourism.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं।