मुंबई : भारतीय क्रिकेट के बल्लेबाजों की नर्सरी कहे जाने वाले मुंबई में स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंटों खासकर हैरिस शील्ड टूर्नामेंट का खासा महत्त्व है। टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए विश्व क्रिकेट में अपना लोहा मनवाने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, रोहित शर्मा, अजन्क्य रहाणे आदि कई बल्लेबाजों को हैरिस शील्ड और जाइल्स शील्ड जैसे मुम्बई के प्रतिष्ठित इंटर-स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलकर ही भारतीय टीम में खेलने का मौका मिला।
हैरिस शील्ड इंटर-स्कूल u-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में चल रहे पहले राउंड के नॉक आउट मैच में बुधवार को बोरीवली के स्वामी विवेकानंद इंटरनैशनल स्कूल और चिल्ड्रन वेलफेयर स्कूल, अंधेरी के बीच 45 ओवरों का मैच खेला गया। इस मैच में उस समय एक अजीब घटना घटी जब चिल्ड्रन वेलफेयर स्कूल अंधेरी की पूरी टीम मात्र 6 ओवरों में ऑलआउट होकर पवेलियन लौट गई। आश्चर्य की बात यह रही की टीम के सभी बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए, एक भी बल्लेबाज खाता नहीं खोल पाया। हालाँकि 6 वाइड और 1 बाई अतिरिक्त रनों के चलते 6 ओवरों में टीम का कुल स्कोर 7 रन रहा।
इससे पहले विरोधी टीम स्वामी विवेकानंद इंटरनैशनल स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मीत मय्यकर के शानदार तिहारे शतक की बदौलत मात्र 45 ओवरों में 761 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। और इस तरह विवेकानंद इंटरनैशनल स्कूल ने इस मैच में 754 रनों के विशाल अंतर से जीत हासिल की। युवा बल्लेबाज मय्यकर ने 134 गेंदों पर 338 रन बनाए, जिसमें 56 चौके और 7 छक्के शामिल हैं। आपको बतादें कि हिट मैन के नाम से मशहूर टीम इंडिया सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भी स्वामी विवेकानंद इंटरनैशनल स्कूल से इंटर-स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट खेला करते थे।
In a largely lopsided Harris Shield contest, one school struck a mammoth 761 runs and coming out for the chase, all the opposition batsmen were dismissed for ducks! #HarrisShield https://t.co/5kpd45vTqN
— Sportstar (@sportstarweb) November 21, 2019