manjit-singh

नई दिल्ली: इंडोनेशिया में चल रहे 18वें एशियाई खेलों के 10वें दिन आज भारत के मनजीत सिंह ने 800 मीटर रेस में आश्चर्यजनक प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। यही नहीं इसी मुकाबले में दूसरे भारतीय  धावक जिनसन जॉनसन ने दूसरा स्थान हासिल कर सिल्वर मेडल अपने नाम कर दिया। इसके साथ ही भारतीय धावकों ने 800 मीटर की दौड़ में गोल्ड तथा सिल्वर मेडल जीतकर नया कीर्तिमान बनाया। मनजीत ने 1 मिनट 46.15 सेकेंड का समय निकालकर गोल्ड मेडल जीता, तो वहीं जॉनसन 1 मिनट 46.35 सेकेंड का समय के साथ सिल्वर मेडल पर कब्ज़ा किया. 1962 के बाद पहली बार हुआ है कि भारत ने एथलेटिक्स की इस स्पर्धा में स्वर्ण और रजत दोनों अपने नाम किए। भारत ने आज एक गोल्ड, छह सिल्वर और दो ब्रॉन्ज सहित कुल नौ मेडल जीते। भारत पदक तालिका में कुल 50 पदक के साथ आठवें स्थान पर पहुंच गया है।

बैडमिंटन के महिला सिंगल्स में भारत को सिल्वर मेडल

मंगलवार को एशियन गेम्स के 10वें दिन भारत को कई उतार चढ़ाव देखने को मिले. बैडमिंटन के महिला वर्ग के फाइनल में पीवी सिंधु का गोल्ड मेडल जीतने का सपना भी पूरा नहीं हो सका। सिंधु फाइनल में चीनी ताइपे की ताई जु यिंग से हार गई. और सिन्धु को सिलवर मेडल से संतोष करना पड़ा। हालांकि देश के लिए सिलवर मेडल जीतकर भी सिन्धु ने इतिहास रच दिया।

4 गुणा 400 मिश्रित रिले में भारत को सिल्वर मेडल

भारत ने चार गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले टीम स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया है। भारत के मोहम्मद अनस, पूवम्मा राजू, हिमा दास और राजीव अरोकिया की टीम ने तीन मिनट 15.71 सेकेंड का समय निकालते हुए रजत पदक पर कब्जा जमाया।

हिमा दास 200 मीटर के सेमीफाइनल में डिसक्वालिफाई

भारत को उस वक्त निराशा मिली जब हिमा दास 200 मीटर के सेमीफाइनल में डिसक्वालिफाई होकर बाहर हो गईं। हिमा गन की आवाज से कुछ सेकंड पहले ​ही अपनी लेन से बाहर निकल गई थी।

तीरंदाजी में सिल्वर मेडल

तीरंदाजी के महिला कंपाउंड और पुरुष कंपाउंड  दोनों प्रतियोगियों में भारतीय  तीरंदाजों ने सिल्वर मेडल जीते।

टेबल टेनिस में पुरुष टीम को ब्रॉन्ज मेडल

टेबल टेनिस में भारतीय पुरुष टीम को ब्रॉन्ज मेडल मिला।

कुराश प्रतियोगिता में सिल्वर,ब्रोन्ज मेडल

19 साल की पिंकी बल्हारा ने 18वें एशियाई खेलों की कुराश प्रतियोगिता के महिलाओं के 52 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीत लिया जबकि मालाप्रभा यलप्पा जाधव को 52 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में हारने के बाद कांस्य मिला।