श्रीनगर गढ़वाल: उत्तराखण्ड के श्रीनगर गढ़वाल में वैकुंठ चतुर्दशी मेला एवं विकास प्रदर्शनी के अवसर पर एनआइटी स्पोर्ट्स ग्राउंड में चल रही स्कूली खेल प्रतियोगिताओं का शनिवार को समापन हो गया है। तीन दिन तक चली विभिन्न खेल प्रतियोगिता में श्रीनगर और आस-पास के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने दमखम दिखाया। शनिवार को अंतिम दिन गोला फेंक, लंबी कूद, दौड़ और चक्का फेंक स्पधाएं आयोजित की गई। जिसमे श्रीनगर की सेंट थेरेसा स्कूल के बच्चों का दबदबा रहा।
शनिवार को एनआइटी स्पोर्ट्स ग्राउंड में आयोजित सब जूनियर बालक वर्ग 200 मीटर दौड़ में सेंट थैरेसा कॉन्वेंट स्कूल श्रीनगर के आदित्य नेगी ने प्रथम, रेनबो के शुभम ममगांई ने द्वितीय और केंद्रीय विद्यालय के ऋषभ नेगी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि बालिका वर्ग की 200 मीटर दौड़ में सरस्वती विद्या मंदिर श्रीनगर की सोनिका प्रथम, श्रीकोट की अनुपमा द्वितीय, देवभूमि पब्लिक स्कूल की शीतल तृतीय रही। जूनियर बालक वर्ग में चिल्ड्रन एकेडमी के अर्जुन प्रथम, केंद्रीय विद्यालय के गौरव द्वितीय, राइंका के खुशुबुद्दीन तृतीय रहे। सीनियर बालक वर्ग में सेंट थैरेसास का प्रशांत प्रथम, विद्या मंदिर श्रीकोट का गौरव द्वितीय, राइंका श्रीनगर का प्रकाश तृतीय रहा। बालिका वर्ग में सेंट थैरेसास की ईशा प्रथम, एसजीआरआर की शिवानी द्वितीय, राबाइंका श्रीनगर की वैशाली तृतीय रही।
जूनियर बालिका वर्ग की 400 मीटर दौड़ में राउमावि श्रीकोट की दुर्गा प्रथम, एसजीआरआर श्रीनगर की अवंतिका द्वितीय, केवि की सगुन नैथानी तृतीय रही। बालक वर्ग में रेनबो का प्रदीप नेगी प्रथम, डीबीपीएस का अंकित द्वितीय, सीए का विशाल तृतीय रहा। सीनियर बालक वर्ग में सेंट थैरेसास का सौरभ ¨सह प्रथम, डीबीपीएस का तनुज द्वितीय, मास्टर माइंड पब्लिक स्कूल का राहुल तृतीय रहा। बालिका वर्ग में सेंट थैरेसास स्कूल की ईशा चौधरी प्रथम, एसजीआरआर की रितिका द्वितीय, बीएमपीएस की अंजली कठैत तृतीय रही।
सब जूनियर बालिका वर्ग की गोला फेंक प्रतियोगिता में केवि श्रीनगर की साक्षी प्रथम, राउमावि की सिमरन द्वितीय, रेनबो की सृष्टि तृतीय रही। बालक वर्ग में सेंट थैरेसास का आदित्य नेगी प्रथम, एसओएन का अनुज रावत द्वितीय, रेनबो का मनीष चौधरी तृतीय रहा। जूनियर बालक वर्ग में रेनबो का शशांक प्रथम, आइपीएस का यशवंत द्वितीय, एमएमपीएस का मनीष तृतीय रहा। जूनियर बालिका वर्ग की लंबीकूद प्रतियोगिता में सीए की दिक्षा प्रथम, केवि की प्रतीक्षा द्वितीय, राउमावि श्रीकोट की दुर्गा तृतीय रही। बालक वर्ग में सीए का अर्जुन प्रथम, एसवीएम श्रीकोट का आयुष द्वितीय, केवि. का राजकुमार तृतीय रहा।
खेलकूद प्रतियोगिता का बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ करते हुए उप खेल निदेशक एसके सार्की ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जीवन में महत्वपूर्ण है। विशिष्ट अतिथि और जिला युवा कल्याण अधिकारी सत्यपाल नेगी ने भी प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया।