ufa-award-2018

देहरादून: उत्तराखंड फिल्म एसोसिएशन की ओर से 9वें यूफा अवॉर्ड 2018 का शनिवार को प्रदेश की राजधानी देहरादून के कौलागढ़ स्थित ओएनजीसी कम्यूनिटी सेंटर में भव्य आयोजन किया गया। उत्तराखंड फिल्म एसोसिएशन की ओर से आयोजित यूफा अवॉर्ड के मौके पर कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उत्तराखंड फिल्म एसोसिएशन की ओर से मुख्य  अतिथि  स्पीकर  प्रेमचंद अग्रवाल ने कुमाऊंनी गीतों के लोकगायक स्वर्गीय पप्पू कार्की को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस समारोह में पप्पू कार्की की माता कमला कार्की ने यह सम्मान ग्रहण किया। बेटे के जाने का दर्द माँ की आँखों से छलक गया। बूढ़ी माँ सम्मान पाकर भावुक हो पड़ी। बता दे कि उत्तराखंड के उभरते हुए लोक गायक पप्पू कार्की की विगत 9 जून को एक दर्दनाक सडक़ हादसे में मृत्यु हो गई थी। बहुत कम समय में उन्होंने अपने गीतों के दम पर उत्तराखंड ही नहीं विदेशों में भी खूब धूम मचाई।

सम्मान समारोह के अवसर पर मुख्य  अतिथि  स्पीकर  प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि इस तरह का आयोजन संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए जरूरी है। उन्होंने  कहा कि इस तरह के आयोजन से सभ्यता, संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन में मदद मिलती है। सम्मान समारोह से कला तथा कलाकारों को अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में प्रतिभा की कमी नहीं है। इन प्रतिभाओं को उचित तरीके से तराशा जाए तो वे देश-दुनिया में मुकाम हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्प है। देश विदेश में उत्तराखंड के कलाकारों ने प्रतिभा का लोहा मनवाया है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड फिल्म एसोसिएशन स्थानीय कलाकारों को अवसर देकर यहां की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने में योगदान दे रही है। समारेाह में उत्तराखंड के कलाकारों को उत्तराखंड फिल्म एसोसिएशन द्वारा यूफा अवार्ड से सम्मानित किया गया।ufa-award

इस दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने संकल्प खेतवाल, प्रशांत गगोड़िया, अतर शाह, अनिरुद्ध गुप्ता, आरुषि निशंक, सुमन नेगी, तृप्ति डिमरी, कुसुम नेगी और पम्मी नवल को यूफा अवार्ड 2018 से सम्मानित किया गया। कुमाऊंनी गीतों के लोकगायक स्वर्गीय पप्पू कार्की को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। पप्पू कार्की की माता कमला कार्की ने यह सम्मान ग्रहण किया। कार्यक्रम के दौरान विधायक गणोश जोशी, बीएस नेगी, सुभाष हरि, गोविंद राणा, राजेंद्र सिंह रावत, विनोद खंडूरी, शिवाजी जोशी, संगीता ढौंडियाल, अजय जोशी, दनेश चमोली व प्रीतम भरतवाण, उत्तराखंड फिल्म एसोसिएशन अध्यक्ष एसपीएस नेगी, सुभाष थलेडी, गोविंद राणा, मणि भारती, हेमंत बुटोला, मदन मोहन शुक्ला, सोनिया आनंद, अंकित जोशी व राजन गुरु आदि लोग उपस्थित थे।