ब्राजील

फीफा वर्ल्ड कप 2018 के दूसरे क्वॉर्टर फाइनल में आज बेल्जियम ने बड़ा उलटफेर करते हुए पांच बार की विश्व चैंपियन और ख़िताब की प्रबल दावेदार ब्राजील को 2-1 से हराकर इस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। इस प्रकार बेल्जियम फीफा वर्ल्ड कप 2018  के सेमीफाइनल में पहुँचने वाली दूसरी टीम बन गई है। इससे पहले आज खेले गए पहले मैच में फ्रांस ने उररुग्वे को 2-0 से हराकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया था।  अब सेमीफाइनल में बेल्जियम का मुकाबला फ्रांस से होगा।

बेल्जियम की आज की जीत के हीरो केविन डि ब्रूयना रहे, जिन्होंने पहले हाफ के 31वें मिनट में बेल्जियम के लिए गोल दागा। हालाँकि बेल्जियम को पहला गोल 13वें मिनट में ब्राजील ने ओन गोल कर तोहफे में दे दिया था। इसके बाद ब्रूयना ने गोल कर अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। मैच के दूसरे हाफ में ब्राजील ने भले ही शानदार खेल दिखाया, और बेल्जियम पर ताबड़तोड़ अटैक किए। ब्राजील ने कई शॉट गोल पर दागे लेकिन बेल्जियम के गोलकीपर ने शानदार तरीके से बचा दिए।

आखिर में 76वें मिनट में ब्राजील के लिए ऑगस्तो ने गोल मारकर वापसी की उम्मीद दिखाई। लेकिन बेल्जियम के ठोस डिफेंस के सामने 90 और 5 मिनट के इंजुरी टाइम में ब्राजील दूसरा गोल नहीं मार सकी। और टूर्नमेंट में उसका सफर यहीं समाप्त हो गया। पूरे मैच में ब्राजील की टीम सिर्फ एक ही गोल कर पाई, जबकि पहले हाफ के बाद बेल्जियम के गोल पोस्ट पर ब्राजील लगातार हावी रही। इस तरह फीफा वर्ल्ड कप 2018 से जर्मनी, अर्जेंटीना, स्पेन और पुर्तगाल के बाद अब पांच बार की विश्व विजेता ब्राजील भी क्वार्टर फाइनल से हारकर बाहर हो गई है।