बास्केट

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास पर भारतीय बास्केटबॉल टीम के युवा खिलाड़ी सौरव पटवाल एवं गौरव पटवाल को सम्मानित किया। तथा उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। पौड़ी गढ़वाल के रिखणीखाल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम कोटड़ीसैंण निवासी भारतेंद्र पटवाल के जुड़वा पुत्र गौरव पटवाल व सौरभ पटवाल इस समय भारतीय बास्केट बॉल टीम का हिस्सा हैं। जिन्होंने देश में ही नहीं अपितु सात समुन्दर पार भी देश और उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है।