नई दिल्ली: देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन द्वारा दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित ‘उत्तराखण्ड सदन’ मे रविवार 17 अगस्त को एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक मे ‘स्पोर्ट्स संगठन महिला विंग’ का विस्तार करके निम्नलिखित पदों पर नई कर्याकारिणी का गठन किया गया।

  1. अध्यापिका नीलम गुसाईं – स्पोर्ट्स सलाहकार (महिला विंग)
  2. गार्गी बहुगुणा – प्रभारी मंच संचालन (महिला विंग)
  3. महक रावत – सह प्रभारी मंच संचालन (महिला विंग)
  4. मधु रौथाण – सचिव जनसंपर्क (महिला विंग)
  5. कुसुम रावत – उप सचिव जनसंपर्क (महिला विंग)
  6. पूनम रावत – सांस्कृतिक प्रभारी (महिला विंग)
  7. शांति रावत – सह प्रभारी सांस्कृतिक (महिला विंग)

संगठन के शीर्ष पदाधिकारियों की चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि इस बार महिलाओं की चार क्रिकेट टीमों को‌ खिलाने के साथ विजेता एवं उपविजेता टीम को आकर्षक पुरस्कार राशि एवम् आकर्षक ट्रॉफिया दी जाएगी साथ ही संगठन की तरफ से इस बार सभी खिलाड़ियों को ड्रेस कोड भी दिया जाएगा। इस दौरान सामूहिक चर्चा के बाद संगठन का विस्तार किया गया।

Devbhoomi Sports Mahakothig Foundation T-20 Cricket Tournament

कार्यक्रम की जिम्मेदारी ‘अध्यक्ष’ के द्वारा कुछ चिन्हित सदस्यों को दी गई थी। इस मौके पर एडवोकेट नमिता रावत चौधरी (राष्ट्रीय स्पोर्ट्स प्रभारी महिला विंग), एडवोकेट विभा पडियार रावत (राष्ट्रीय संगठन प्रभारी महिला विंग), एवं एडवोकेट कमलेश उनियाल (सचिव महिला विंग)  समेत देवभूमिस्‍पोर्टस महाकौथिक फाउंडेशन टीम के सभी राष्‍ट्रीय पदाधिकारी महिला विंग के पदाधिकारी मौजूद रहे।