दुनिया की नम्बर वन और मौजूदा विश्व चैंपियन टीम जर्मनी फीफा वर्ल्ड कप 2018 से बाहर

फीफा वर्ल्ड कप 2018 के ग्रुप-एफ के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में आज दक्षिण कोरिया ने विश्व की नम्बर एक टीम और डिफेंडिंग वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी को 2-0 से हराकर उनके फीफा वर्ल्ड कप 2018 के सफ़र का अंत कर दिया। जर्मनी की टीम पूरे मैच में गोल करने की जबरदस्त कोशिश करती नजर आई, लेकिन कोरिया के डिफेंस को भेद पाना उसके लिए मुश्किल ही रहा। पहला हाफ 0-0 से बराबरी पर छूटा और जर्मनी के फैंस उम्मीद कर रहे थे कि उनकी टीम दूसरे हाफ में कुछ कमाल करेगी। लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका और फैंस मायूसी के साथ स्टेडियम से बाहर लौटे। कोरिया के वाई जी किम ने एक्स्ट्रा टाइम में अपनी टीम के लिए पहला गोल दागा। इसके कुछ ही मिनट बाद एच.एम सोन ने कोरिया का दूसरा गोल कर टीम को 2-0 से जीत दिला दी। जर्मनी की 3 मैचों में यह दूसरी हार है, और वह 3 अंकों के साथ ग्रुप-एफ में चौथे (आखिरी) स्थान पर रही। कोरियाई टीम ने वर्ल्ड कप-2018 में अपनी पहली जीत दर्ज की और टीम 3 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर रही। इस ग्रुप से स्वीडन और मेक्सिको ने राउंड 16 के लिए क्वॉलिफाइ किया है।
विश्व कप 2018 में विश्व की नम्बर एक टीम जर्मनी का सफ़र बेहद औसत रहा। उसे पहले ही मैच में मेक्सिको के खिलाफ 0-1 से हार झेलनी पड़ी, हालांकि दूसरे मैच में उसने स्वीडन को 2-1 से हराया, परन्तु आज अपने आखिरी और महत्वपूर्ण मैच में दक्षिण कोरिया से 2-0 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। फीफा विश्व कप 2018 में अब तक का यह सबसे बड़ा उलटफेर है। जर्मनी की टीम पहली बार विश्वकप के ग्रुप स्टेज को पार करने में नाकाम रही है।