flamengo-football-club
photo social media

दुनिया के जाने माने और ब्राजील के सबसे बड़े फुटबॉल क्लब “फ्लेमिंगो” के ट्रेनिंग सेंटर में आज सुबह  आग लगने 10 खिलाड़ियों की मौत हो गई है। जबकि कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। मीडिया ख़बरों के मुताबिक ब्राजील की राजधानी ‘रियो डि जेनेरो’ के ‘निन्हों डि उरुबू’ स्थित फ्लैमिंगो फुटबॉल क्लब के ट्रेनिंग ग्राउंड की डोरमेट्री में आज सुबह करीब 5:00 अचानक भयंकर आग लग गई।

ख़बरों के मुताबिक फ्लैमिंगो फुटबॉल क्लब का यह ट्रेनिंग सेंटर दो महीने पहले ही खुला था। जिस समय ट्रेनिंग सेंटर में आग लगी उस समय सभी खिलाड़ी सो रहे थे। जिस कारण आग की चपेट में आकर 10 खिलाडियों की मौत हो गई। सभी मृतक 14 से 17 वर्ष के युवा ​ए​थलीट थे। अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। करीब ढाई घंटे बाद 07:30 बजे आग पर काबू पाया जा सका। सोर्स: इंटरनेट

यह भी पढ़ें:

यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसा, दो की मौत एक घायल