कुलदीप
credits:HT

नाटिंघम: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला के पहले मैच में गुरूवार को इंग्लैंड के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर रोहित शर्मा के शानदार शतक और कुलदीप यादव (25 रन देकर 6 विकेट) की जबर्दस्त फिरकी गेंदबाजी की बदौलत भारत ने मेजबान इंग्लैंड को आसानी से 8 विकेट से हराकर पहला मैच अपने नाम कर दिया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी के चलते इंग्लैंड की पूरी टीम 49.5 ओवर में 268 रनों पर धराशायी हो गई। कुलदीप यादव ने 10 ओवर में मात्र 25 रन देकर इंग्लैंड के छह बल्लेबाजों को पविलियन की राह दिखाई।

कुलदीप का यह प्रदर्शन बाएं हाथ के किसी स्पिन गेंदबाज द्वारा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले भारत के ही बाएं हाथ के स्पिनर मुरली कार्तिक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2007 में मुंबई में 27 रन देकर छह विकेट लिए थे। कुलदीप के अलावा आज के मैच में उमेश यादव को 2 और याजुवेंद्र चाहल को एक विकेट मिला।

जवाब में 269 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने शुरू से आक्रामक रुख अखतियार कर इंगलिश गेंदबाजों को दबाव में ला दिया। भारत का पहला विकेट 59 रनों के स्कोर पर शिखर धवन के रूप में गिरा। धवन 27 गेदों में 8 चौकों की मदद से 40 रन के निजी स्कोर पर मोईन अली की गेंद पर आउट हुए। उसके बाद रोहित शर्मा और कप्तान विराट ने इंग्लैंड के गेंदबाजों पर की अच्छी खासी धुनाई करते हुए दूसरे विकेट के लिए 167 रनों की साझेदारी बनाई।कुलदीप

विराट कोहली ने 82 गेंदों में 75 रन बनाये। इसबीच रोहित शर्मा ने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में अपना 18 सैकड़ा जमाया। और अंत ने रोहित शर्मा के नबाद 137 रनों की मदद से भारत ने यह मैच मात्र 40.1 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से जीत लिया। इसप्रकार भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। कुलदीप यादव को इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ थे मैच चुना गया। इससे पहले भारत ने टी-20 श्रृंखला में भी इंग्लैंड को 2-1 से हराया था।