अजीत वाडेकर

नई दिल्ली:  भारतीय टेस्ट क्रिकेट के सफलतम कप्तानों में से एक पूर्व भारतीय टेस्ट क्रिकेट कप्तान एवं पूर्व चीफ सिलेक्टर अजीत वाडेकर का बुधवार को मुंबई के जसलोक हॉस्पिटल में निधन हो गया। 77 वर्षीय वाडेकर लंबे समय से बीमार चल रहे थे। अजीत वाडेकर का जन्‍म 1 अप्रैल 1941 में मुंबई में हुआ था। वाडेकर ने 1966 से 1974 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला। उन्होंने 37 टेस्ट में 2,113 रन बनाए, जिसमें 14 हाफ सेंचुरी और 1 शतक शामिल है।

अजीत वाडेकर की गिनती भारत के सबसे सफल कप्तानों में होती है। वह भारतीय क्रिकेट टीम के एकमात्र ऐसे कप्तान थे, जिन्होंने लगातार तीन सीरीज में टीम को जीत दिलायी। भारत ने अजीत वाडेकर ही कप्तानी में साल 1971 में इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के टीमों को टेस्ट में उन्ही की धरती पर हराया था। इसके अलावा  वे बीसीसीआई में टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता भी रह चुके थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अजीत वाडेकर की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है कि ‘अजीत वाडेकर को भारतीय क्रिकेट में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा। एक महान बल्लेबाज और शानदार कप्तानके तौर पर उन्होंने भारतीय टीम का नेतृत्व किया और भारतीय क्रिकेट इतिहास को सबसे यादगार पल दिए। उनका एक प्रभावशाली क्रिकेट प्रशासक के तौर पर भी काफी सम्मान है. उनके निधन से दुख है। वाडेकर को भारतीय क्रिकेट में हमेशा एक उन्दा बल्लेबाज, फील्डर और सफलतम कप्तान के तौर पर याद किया जायेगा।