GNIOT

ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित ग्रेटर नॉएडा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (GNIOT) में बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें AICTE के पूर्व चेयर मैन एवं गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति प्रोफेसर आर.एस. निर्जर, मोटिवेशनल स्पीकर श्रीमती हेतल मेहता, मिण्डा साई लिमिटेड के मानव संस्थान प्रमुख श्री जगत सिंह डांगी, संस्थान के चेयरमैन श्री बी.एल. गुप्ता, प्रबंधन सदस्य श्री बजरंग लाल गुप्ता, श्री गौरव गुप्ता, श्री जे.एस. रावल एवं संस्थान के निदेशक डॉ. रोहित गर्ग, निदेशक (एमबीए) डॉ. सविता मोहन, निदेशक फार्मेसी डॉ भट्टाचार्या, GNIOT आई.पी यूनिवर्सिटी के कॉलेज की निदेशिका डॉ. शिवानी भी उपस्थित रहीं।

इस अवसर पर छात्रों को संस्थान के नियमों व पाठ्यक्रमों से अवगत करवाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर आर.एस. निर्जर ने विद्यार्थियों को सपने देखने और उनको पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया। सम्मानीय अतिथि श्रीमती हेतल मेहता ने लक्ष्य निर्धारित करने और सफलता के लिए कठिन परिश्रम करने की प्रेरणा दी। श्री जगत सिंह डांगी ने कहा एक विद्यार्थी को सिर्फ एक अच्छा शिष्य ही नहीं बल्कि एक अच्छा इंसान भी बनना चाहिए। उन्होंने छात्र-छात्रों को बताया की इंटरव्यू देने की तैयारी कैसे करें और क्या न करें।

GNIOT के चेयरमैन श्री बी.एल.गुप्ता ने भी छात्रों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि आपका नजरिया ही आपकी नियति तय करता है, उन्होनें छात्रों को मेहनत करने व सकारात्मक सोच रखने के लिए प्रेरित किया। निदेशक डॉ. रोहित गर्ग ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा की आपके सपनों को पूरा करने के लिए पूरा जी.एन.आई.ओ.टी. परिवार कटिबद्ध है। साथ ही उन्होंने सभी विद्यार्थियों को अपने सम्पूर्ण व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए प्रोफेसर वसुधा तिवारी की प्रशंसा की एवं डॉ बी.एस. चैहान को सफल आयोजन की बधाई दी।

इस अवसर पर GNIOT संस्थान के अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार, डॉ. आर. के. तेवतिआ, डॉ. बी.एस. चैहान, डॉ. राजदेव तिवारी, डॉ. शैली गर्ग, डॉ. रामवीर सिंह, प्रोफेसर एस.पी. सैनी, रजिस्ट्रार श्री अनिल मड़वाल, मुख्य अध्यक्षा पुस्तकालय डॉ. रूचि जैन, टी. एन. पी ऑफिसर श्री रोहित पांडेय भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में अधिकतर छात्रों के साथ उनके माता पिता भी उपस्थित रहे। इस मौके पर संस्थान के कल्चरल कल्ब के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की।