स्पेन

फीफा फुटबाल वर्ल्ड कप 2018 के मुकाबलों में एक के बाद एक उलटफेर हो रहे हैं। पहले जर्मनी फिर अर्जेंटीना, पुर्तगाल और अब स्पेन की टीम भी इस विश्व कप टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। आज (रविवार) को मेजबान रूस एवं स्पेन के बीच खेले गए बेहद रोमांचक मुकाबले में रूस ने स्पेन को पेनाल्टी शूट आउट में 4-3 से हराकर विश्वकप से बाहर कर दिया। इसके साथ ही रूस विश्वकप 2018 के क्वार्टरफाइनल में पहुचने वाली तीसरी टीम बन गई है।

खेल की शुरुआत में रूस के सर्जेई इग्नाशेविच ने आत्मघाती गोल कर स्पेन को 1-0 से आगे कर दिया था. लेकिन खेल के 41वें मिनट में मिली पेनल्टी को रूस के अर्टेम ज्यूबा ने गोल में बदलकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. रूस और स्पेन के बीच मुकाबला निर्धारित समय तक 1-1 से बराबर रहा।

इसके बाद दोनों टीमों को 30 मिनट का एक्स्ट्रा-टाइम दिया गया, लेकिन इसमें भी दोनों टीमें एक-दूसरे पर गोल करने में नाकाम रहीं। इसके बाद मैच का फैसला पेनल्टी शूट-आउट से हुआ, जिसमें मेजबान रूस ने 4-3 से मैच अपने नाम कर लिया। और पूर्व विश्व चैंपियन स्पेन को बाहर का रास्ता दिखा दिया. रूस की इस जीत के सबसे बड़े हीरो उसके गोलची एकिनफेव रहे, जिन्होंने शूट-आउट में दो पेनल्टी बचाते हुए मुकाबला 4-3 से अपनी टीम की झोली में डाल लिया।