girls-football

नोएडा: श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट नोएडा और श्री नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास द्वारा नोएडा स्टेडियम में रविवार से शुरू हुए आठ  दिवसीय श्री राम अनुग्रह नारायण मेमोरियल इन्टर स्कूल महिला फुटबॉल व कबड्डी टूर्नामेंट 2018-19 के चौथे दिन आज कुल छः मैच खेले गए।

आठ दिनों की इस खेल प्रतियोगिता में 24 स्कूलों की छात्रायें फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। फुटबॉल प्रतियोगिता की विजेता टीम को 90,000/- नकद इनाम दिया जाएगा। दूसरे, तीसरे व चौथे स्थान पर आने वाली टीमों को क्रमशः 75,000/-, 60,000/- व 45,000/- का नकद इनाम दिया जाएगा। वहीँ 25 स्कूलों की छात्राएं कबड्डी प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। कबड्डी प्रतियोगिता विजेता टीम को 75,000/- नकद इनाम दिया जाएगा। दूसरे, तीसरे व चौथे स्थान पर आने वाली टीमों को क्रमशः 60,000/-, 45,000/-, 30,000/- का नकद इनाम दिया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. पी के उपाध्याय जी,  अंजनी कुमार, संजीव माथुर, करुणेश शर्मा, जी एस नेगी,  अतुल नागपाल, डॉक्टर एस चौधरी, डॉक्टर सीमा एल कृष्णा, अशोक शर्मा, डॉक्टर पूनम कांडपाल , डॉक्टर विभा चौहान, आज़ाद सिंह भी मोजूद थे। आज क्वार्टर फाइनल के चार मैच खेले गए। पहला क्वार्टर फाइनल मैच  लार्ड महावीरा व आर्मी पब्लिक स्कूल के बीच हुआ। एकतरफा मुकाबले मे आर्मी पब्लिक स्कूल ने लार्ड महावीरा को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दूसरे क्वार्टर फाइनल मे एपीजे स्कूल ने ASISI कान्वेंट  स्कूल नोएडा को 1 गोल से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जूनियर हाई स्कूल, घिझोड़ ने उमा पब्लिक स्कूल को 3-2 से पराजित किया, चौथे व अंतिम क्वार्टर फाइनल में सफायर इंटरनेशनल ने महामाया गवर्नमेंट इंटर कॉलेज को 3-0 से पराजित किया।girls-football

इसके अलावा आज दो सेमीफाइनल मुकाबले भी खेले गए। पहले सेमीफाइनल में आर्मी पब्लिक स्कूल की भिड़ंत एपीजे स्कूल से हुई. जिसमे आर्मी पब्लिक स्कूल ने एपीजे स्कूल को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।  दूसरे सेमीफाइनल में सफायर इंटरनेशनल ने जूनियर हाई स्कूल, घिझोड़ को 2-1 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का फाइनल 25 नवंबर को खेला जाएगा।

मैच के रेफ्री अंतराष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल खिलाडी– गुरदेव सिंह, विक्रांत, अंकित, सचिन, यूसुफ़ व अलका तोमर थे।कल कबड्डी के मैच शुरू होंगे व कुल आठ मैच खेले जाएंगे। कबड्डी के मैच अंतरराष्ट्रीय स्तर के होंगे व मैट पर खेले जाएंगे इसमे 25 टीमें भाग लेंगी।