baikunth-chaturdashi

श्रीनगर गढ़वाल: उत्तराखण्ड का ऐतिहासिक बैकुण्ठ चतुर्दशी मेला आज से श्रीनगर गढ़वाल के जाईटीआई मैदान में शुरू हो गया है। प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने बुधवार को श्रीनगर के जाईटीआई मैदान में बैकुण्ठ चतुर्दशी मेला एंव विकास प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया। बैकुण्ठ चतुर्दशी मेले का उद्घाटन पराम्परिक वस्त्रों में मांगल गीतों के साथ हुआ। राज्यपाल ने मेले का शुभारम्भ करते हुए कहा कि भारत वर्ष में उत्तराखण्ड जैसा दूसरा राज्य नही है जहां भगवान, प्रकृति, धार्मिक व पर्यटन स्थल एक साथ हो। उत्तराखण्ड के कण कण में भगवान बसते है,  इसीलिये उत्तराखण्ड को देव भूमि कहा जाता है। राज्यपाल ने दर्शकों को बैकुण्ठ चतुर्दशी की बधाई देते हुये कहा कि भगवान कमलेश्वर सभी को सुख समृद्व से परिपूर्ण बनाये। उन्होने कहा कि बैकुण्ठ चतुर्दशी मेला जहां गढवाल की लोक संस्कृति एक लोक परम्पराओं को बढावा देता है वहीं स्थानीय उत्पादनों को भी बढावा देते हुए अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करता है।

baikunth-chaturdashibaikunth-chaturdashi

राज्यपाल ने पहाड की महिलाओ की तारीफ करते हुये कहा कि पहाड की महिलायें बहुत कर्मठ होती है वह खेत खलिहान से लेकर हर काम मे हाथ बटाती है। हमारी प्रचानी परम्पराये काफी समृद्व है मेले भी उसी परम्परा के अंग है। उन्होने भगवान कमलेश्वर से उत्तराखण्ड को समृद्व बनाने का आर्शिवाद मांगां। साथ ही कहा कि शायद उन्हें भोले बाबा ने ही बुलाया। ऐतिहासिक बैकुण्ठ चतुर्दशी मेला एंव विकास प्रदर्शनी मेले का जीआईटीआई मैदान में प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने स्कूली बच्चों की परेड की सलामी के साथ उद्घाटन किया। कार्यक्रम का संचालन डा राकेश भटट द्वारा किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल के पति प्रदीप मौर्य, प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, सीडीओ दीप्ती सिंह, उपजिलाधिकारी,  मायादत्त जोशी,  अधिशासी अधिकारी एसपी गुप्ता, भाजपा मण्डल अध्यक्ष जीतेन्द्र रावत, अतर सिंह असवाल, लखपत सिंह भण्डारी, जयसिंह भण्डारी आदि सहित बडी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

कमलेश्वर महादेव मंदिर में लगा भक्तों का लगा तांता

बैकुण्ठ चतुर्दशी के अवसर पर भगवान कमेलश्वर मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। देशभर से पहुंचे निःसंतान दंपतियों ने संतान प्राप्ति के लिए खड़े दिये की साधना की। कमलेश्वर महादेव मंदिर में प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मार्य ने सपरिवार पूजा अर्चना की। इस दौरान उनके साथ उनके पति भी मौजूद रहे।

kamleshwar-mandir