Tokyo Paralympics : टोक्यो पैरालंपिक में भाग ले रहे देश के पहले आईएएस अफसर और गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई ने टोक्यो पैरालिंपिक-2020 में इतिहास रच दिया है। भारतीय पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी और गौतम बुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई ने पुरुषों के LS4 वर्ग के एकल में इंडोनेशिया के सेतिवान फ्रेडी को सीधे गेम में 21-19 और 21-15 से मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वह देश के पहले ऐसे अधिकारी हैं, जिन्हें पैरालिंपिक में हिस्सा लेने का मौका मिला और उन्होंने पैरालिंपिक में मेडल पक्का कर लिया।
वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे नंबर के शटलर सहुास कई अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक भी जीत चुके हैं। इससे पहले वह युगांडा पैरा बैडमिंटन इंटरनैशनल टूर्नामेंट में कांस्य पदक और तुर्की इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष सिंगल्स का खिताब जीत चुके हैं। वह जकार्ता पैरा एशियन गेम्स-2018 में कांस्य पदक विजेता पुरुष टीम में शामिल थे। 2017 में टोक्यो में हुए जापान ओपन पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में उपविजेता रहे थे, जबकि युगल एसएल-4 वर्ग में कांस्य पदक जीता था।
टोक्यो पैरालिंपिक में भारतीय ऐथलीटों का धमाल जारी है। बैडमिंटन में मेडल पक्का होने के कुछ ही देर बाद भारतीय पैरा-शूटर मनीष नरवाल और सिंहराज ने मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल SH1 इवेंट में मेडल जीतते हुए इतिहास रचा। मनीष ने जहां गोल्ड मेडल पर निशाना साधा तो वहीँ सिंहराज दूसरे नंबर पर रहे, उन्होंने सिल्वर मेडल जीता। इस तरह इस टूर्नामेंट में अब भारत के पदकों की संख्या 3 गोल्ड 7 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज सहित 15 हो गई है।
इससे पहले गौतमबुद्ध नगर जनपद के जेवर, गोविंदगढ़ निवासी दिव्यांग प्रवीण कुमार ने टोक्यो पैरालंपिक में पुरुषों की हाई जंप में सिल्वर मेडल जीतकर विश्व में दूसरा स्थान बनाया है। उन्होंने 2.07 मीटर की कूद लगाई।
टोक्यो #Paralympics में @dmgbnagar सुहास एल. वाई. ने पुरुष बैडमिंटन स्पर्धा में आज अपने शानदार प्रदर्शन से फाइनल मैच में अपनी जगह सुनिश्चित की है।
कल होने वाले फाइनल मैच में आपकी विजय के लिए हम सभी प्रदेशवासियों की ओर से शुभकामनाएं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 4, 2021