नई दिल्ली: ICC ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। 116 अंकों के साथ टीम इंडिया विश्व की नंबर एक टेस्ट टीम के रूप में बरकरार है। इसके अलावा टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में 922 अंक के साथ शीर्ष स्थान पर हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया और कप्तान विराट कोहली सोमवार को जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज है।
बल्लेबाजों की बात करें तो न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (897) अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले टीम इंडिया की नई दीवार चेतेश्वर पुजारा तीसरे स्थान पर बरकरार हैं। टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 17वें स्थान पर हैं।
टेस्ट टीम रैंकिंग में भारत के बाद साउथ अफ्रीका दूसरे नंबर पर है जबकि इंग्लैंड तीसरे, न्यूजीलैंड चौथे, ऑस्ट्रेलिया पांचवें, श्रीलंका छठवें, पाकिस्तान सातवें वेस्टइंडीज आठवें, बांग्लादेश नौवें तथा जिम्बाब्वे 10वें स्थान पर हैं।
यह भी पढ़ें: