ICC-RANKING

ICC Rankings: टीम इंडिया ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। शुक्रवार (22 सितंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल करने के साथ ही ICC वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। टीम इंडिया आईसीसी की टी20 और टेस्ट रैंकिंग में पहले ही नंबर-1 पर थी। इसके के साथ ही भारतीय टीम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बन गई। भारत ऐसी दूसरी टीम है जिसने एक ही समय में तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 का तमगा हासिल किया। इससे पहले साउथ अफ्रीका ही ऐसा कर पाई थी। साउथ अफ्रीका ने 28 अगस्त 2012 को यह उपलब्धि हासिल की थी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद वनडे में भारत के 116 रेटिंग अंक हो गए। उसने पहला स्थान हासिल करते हुए पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया। पाकिस्तानी टीम को 115 रेटिंग अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर कायम है। उसके 111 रेटिंग अंक हैं।

  1. टी-20 रैंकिंग: भारत नंबर-1, 264 रेटिंग अंक
  2. वनडे रैंकिंग: भारत नंबर-1, 116 रेटिंग अंक
  3. टेस्ट रैंकिंग: भारत नंबर-1, 118 रेटिंग अंक